Question :

वेरी शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस सिस्टम की अधिकतम ऊंचाई सीमा कितनी है?


A) 6,000 फीट
B) 8,000 फीट
C) 10,000 फीट
D) 12,000 फीट

Answer : D

Description :


रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 फरवरी, 2025 को ओडिशा के चांदीपुर के तट पर वेरी शॉर्ट-रेंज एयर डिफेंस (VSHORAD) सिस्टम के लगातार तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए. इन परीक्षणों ने विभिन्न उड़ान स्थितियों के तहत ड्रोन सहित उच्च गति, कम ऊंचाई वाले लक्ष्यों को रोकने और नष्ट करने की प्रणाली की क्षमता का प्रदर्शन किया. VSHORAD सिस्टम की 250 मीटर से 6,000 मीटर की सीमा और 12,000 फीट तक की ऊंचाई की क्षमता है.


Related Questions - 1


ब्लूमबर्ग की एशिया के सबसे अमीर परिवारों की सूची में कौन शीर्ष पर है?


A) टाटा परिवार
B) मुकेश अंबानी एवं परिवार
C) अडानी परिवार
D) सैमसंग परिवार

View Answer

Related Questions - 2


60 मीटर हर्डल रेस में किस किसने नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया?


A) तेजस शिरसे
B) अजय कुमार
C) अभिनव सिन्हा
D) नवदीप सैनी

View Answer

Related Questions - 3


"चंद्रयान से चुनाव तक" पहल किसके द्वारा शुरू की गई है?


A) इसरो
B) भारतीय चुनाव आयोग
C) नीति आयोग
D) राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में भारत के पहले वाइट टाइगर प्रजनन केंद्र को मंजूरी किस राज्य में मिली है?


A) ओडिशा
B) मध्य प्रदेश
C) कर्नाटक
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


अजमेर स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल भवन का नया नाम क्या है?


A) महर्षि दयानन्द विश्रांत गृह
B) स्वामी विवेकानंद भवन
C) राजा राम मोहन भवन
D) सरदार पटेल स्मारक

View Answer