Question :

हाल ही में किसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया?


A) माइकल बेवन
B) पैटकमिंस
C) डेविड वार्नर
D) विराट कोहली

Answer : A

Description :


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान वनडे बल्लेबाज माइकल बेवन को हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. पूर्व क्रिकेटर बेवन अब इस प्रतिष्ठित क्लब के 66वें सदस्य बन गए हैं. उन्होंने 232 वनडे मैचों में 6,912 रन बनाए, जिसमें 53.58 की औसत और 6 शतक शामिल हैं.


Related Questions - 1


विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जानिक सिनर को वाडा द्वारा कितने महीने के लिए निलंबित किया गया है?


A) 2 महीने
B) 3 महीने
C) 4 महीने
D) 6 महीने

View Answer

Related Questions - 2


डीपीआईआईटी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?


A) पेटीएम
B) नीति आयोग
C) भारतीय स्टेट बैंक
D) सेबी

View Answer

Related Questions - 3


भारत का पहला स्वदेशी स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार संयंत्र "सृजनम" किसने लॉन्च किया?


A) नरेंद्र मोदी
B) डॉ. जितेंद्र सिंह
C) मनसुख मांडविया
D) अमित शाह

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय सेना ने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर क्या रख दिया है?


A) 'भारत' दुर्ग
B) 'अजय' दुर्ग
C) 'अभय' दुर्ग
D) 'विजय' दुर्ग

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में भारत के पहले वाइट टाइगर प्रजनन केंद्र को मंजूरी किस राज्य में मिली है?


A) ओडिशा
B) मध्य प्रदेश
C) कर्नाटक
D) राजस्थान

View Answer