'डिजिटल शेंगेन वीजा' जारी करने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश कौन बना है?
A) ऑस्ट्रिया
B) बेल्जियम
C) फ्रांस
D) फ़िनलैंड
Answer : C
Description :
फ्रांस डिजिटल शेंगेन वीजा (Digital Schengen visas) जारी करने की पहल शुरू की है, जो यूरोपीय संघ में ये वीजा जारी करने वाला पहला देश बन गया है. डिजिटल वीजा चाहने वाले गैर-यूरोपीय संघ के नागरिकों के लिए विशिष्ट पात्रता मानदंड की रूपरेखा तैयार की गयी है. डिजिटल वीज़ा स्टिकर को क्रिप्टोग्राफ़िक रूप से हस्ताक्षरित बारकोड से बदल देगा. शेंगेन देश 'शेंगेन समझौते' का हिस्सा हैं जिसे 1995 में स्थापित किया गया था.
Related Questions - 1
'निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण' ने जागरूकता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A) एशियन डेवलपमेंट बैंक
B) डीबीएस बैंक
C) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
D) पंजाब नेशनल बैंक
Related Questions - 2
बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास 'शांति प्रयास IV' का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
A) भारत
B) नेपाल
C) बांग्लादेश
D) पाकिस्तान
Related Questions - 3
पेयू पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने किसे कंपनी का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है?
A) सोनी चटर्जी
B) रेनू सूद कर्नाड
C) विजय शेखर
D) निखिल कामत
Related Questions - 4
हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'स्वयं' योजना लांच की है?
A) उत्तर प्रदेश
B) राजस्थान
C) पंजाब
D) ओडिशा
Related Questions - 5
महाराष्ट्र सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में एआई के उपयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A) गूगल
B) टेस्ला
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) मेटा