Question :

'डिजिटल शेंगेन वीजा' जारी करने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश कौन बना है?


A) ऑस्ट्रिया
B) बेल्जियम
C) फ्रांस
D) फ़िनलैंड

Answer : C

Description :


फ्रांस डिजिटल शेंगेन वीजा (Digital Schengen visas) जारी करने की पहल शुरू की है, जो यूरोपीय संघ में ये वीजा जारी करने वाला पहला देश बन गया है. डिजिटल वीजा चाहने वाले गैर-यूरोपीय संघ के नागरिकों के लिए विशिष्ट पात्रता मानदंड की रूपरेखा तैयार की गयी है. डिजिटल वीज़ा स्टिकर को क्रिप्टोग्राफ़िक रूप से हस्ताक्षरित बारकोड से बदल देगा. शेंगेन देश 'शेंगेन समझौते' का हिस्सा हैं जिसे 1995 में स्थापित किया गया था.


Related Questions - 1


वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?


A) सचिन जैन
B) अजय सिन्हा
C) अतुल आनंद
D) राजीव कुमार

View Answer

Related Questions - 2


झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?


A) हेमंत सोरेन
B) अर्जुन मुंडा
C) चंपई सोरेन
D) दिकुराम सोरेन

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 11 फरवरी
B) 12 फरवरी
C) 13 फरवरी
D) 14 फरवरी

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में आरसीएस उड़ान योजना के तहत देश में कितने एयर-रूट संचालित किये जा रहे है?


A) 319
B) 419
C) 519
D) 619

View Answer

Related Questions - 5


'ओल्ज़ास बेक्टेनोव' को किस देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?


A) कजाकिस्तान
B) उज्बेकिस्तान
C) आर्मेनिया
D) ग्रीस

View Answer