Question :

38वें राष्ट्रीय खेलों में मुक्केबाजी के किस वर्ग में लवलीना बोर्गोहेन ने गोल्ड मेडल जीता?


A) 73 किग्रा वर्ग
B) 57 किग्रा वर्ग
C) 75 किग्रा वर्ग
D) 83 किग्रा वर्ग

Answer : C

Description :


38वें राष्ट्रीय खेलों में लवलीना बोर्गोहेन ने महिलाओं के 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं शिव थापा ने पुरुषों के 63.5 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. अंकुशिता बोरो ने भी स्वर्ण पदक जीता. साथ ही पुरुषों के मुक्केबाजी डिवीजनों में, एसएससीबी (सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड) ने कई जीत हासिल कीं.


Related Questions - 1


पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?


A) नई दिल्ली
B) जयपुर
C) पटना
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


भारत का पहला स्वदेशी स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार संयंत्र "सृजनम" किसने लॉन्च किया?


A) नरेंद्र मोदी
B) डॉ. जितेंद्र सिंह
C) मनसुख मांडविया
D) अमित शाह

View Answer

Related Questions - 3


खान मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक (सीसीए) कार्यालय द्वारा हाल ही में आयोजित वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य क्या था?


A) नए कर सुधारों पर चर्चा करना
B) ई-बिल की कार्यक्षमता और लाभों की जानकारी देना
C) बजट आवंटन पर चर्चा करना
D) खान मंत्रालय की नीतियों की समीक्षा करना

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय सेना ने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर क्या रख दिया है?


A) 'भारत' दुर्ग
B) 'अजय' दुर्ग
C) 'अभय' दुर्ग
D) 'विजय' दुर्ग

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में भारत के पहले वाइट टाइगर प्रजनन केंद्र को मंजूरी किस राज्य में मिली है?


A) ओडिशा
B) मध्य प्रदेश
C) कर्नाटक
D) राजस्थान

View Answer