Question :

वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं-


A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण

Answer : B

Description :


श्वसन के द्वारा पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करते हैं।

C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 686 Cal Energy

 

श्वसन एक उपापची प्रक्रिया (Catabolic process) है।


Related Questions - 1


शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कौन है?


A) स्टेपी
B) फीमर
C) कशेरुक
D) कपाल हड्डी

View Answer

Related Questions - 2


कहाँ पाचन एवं श्वसन मार्ग एक दूसरे को अतिक्रम करता है?


A) स्वरयंत्र में
B) श्वासनली में
C) ग्रसनी में
D) भोजन नलिका में

View Answer

Related Questions - 3


काला-अजार रोग निम्नलिखित में से किसके काटने से फैलता है ?


A) सैन्ड प्लाई (Sand fly)
B) घरेलू मक्खी (House fly)
C) खटमल (Bed bug)
D) लाउस (Louse)

View Answer

Related Questions - 4


नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है।


A) रक्तचाप
B) सासं गति
C) ह्रदय की धड़कन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


रबर (Rubber) एकत्रित की जाती है-


A) यूफोर्बिया के तने को पीस कर
B) पपीता (Carica papaya) के तने पर कट लगा कर
C) हिविया ब्राजीलेन्सिस के तने पर टैपिंग करके
D) ऐक्रस जपोटा के फल को पीस कर

View Answer