Question :
A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण
Answer : B
वह प्रक्रिया जिसका प्रयोग पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करने के लिए करते हैं-
A) परासरण
B) श्वसन
C) दहन
D) प्रकाश संश्लेषण
Answer : B
Description :
श्वसन के द्वारा पौधे रात में ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
C6H12O6 + 6O2 → 6CO2 + 6H2O + 686 Cal Energy
* श्वसन एक उपापचयी प्रक्रिया (Catabolic process) है।
Related Questions - 1
पौधो में जल का संवहन (Transport of water) किसके मार्ग से होता है?
A) केम्बियम
B) फ्लोइम
C) जाइलम
D) अधिचर्म
Related Questions - 2
अशुद्धि से पूर्ण रुप से मुक्त परम शुद्ध जल को कहा जाता है-
A) आसुत जल
B) खनिज जल
C) झरने का जल
D) उबाला हुआ जल
Related Questions - 3
मनुष्य के शरीर में निष्किय अंगों (Vestigial organs) का समूह है-
A) कृमि रुप परिशेषिका, आलीक्रेनन प्रवर्ध, रोम तथा काकलिया
B) बुद्धि दंत, स्तन ग्रन्थियाँ, पटेला तथा कॉक्सीवोन
C) निमेषक पटल, कृमि रुप परिशेषिका, कर्ण पेशियाँ, कॉक्सी अस्थि
D) रोम, कर्ण पेशियाँ, पटेला तथा एटलस कशेरुक
Related Questions - 4
ह्वेल एक स्तनधारी (Memmal) है, क्योकि -
A) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय (Heart) होता है
B) एक जोड़ी वृक्क ( Kindey) होते हैं
C) एक जोड़ी फेफड़े (Lungs) होते हैं
D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम (Diaphragm) होता है
Related Questions - 5
अंधेरे में देखने की आँख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है, जिसका नाम है-
A) कैरोटीन
B) रोडोप्सिन
C) आयोडॉप्सिन
D) रेटिनीन