Question :

एलर्जी प्रतिक्रिया के कारण उत्पन्न रोग है-


A) दमा
B) अनीमिया
C) हीमोफीलिया
D) पोलियो

Answer : A

Description :


दमा (Asthma) एलर्जी के कारण उत्पन्न होता है।

* इस रोग मे मछली उपचार किया जाता है।


Related Questions - 1


जीन म्यूटेशन (Gene mutation) उत्पन्न होता है-


A) प्रजनन के कारण
B) सहलग्नता (Linkage) के कारण
C) नाइट्रोजनीवेस के क्रम में परिवर्तन के कारण
D) डी.एन.ए. के जीनों के क्रम में परिवर्तन से

View Answer

Related Questions - 2


हाइड्रा है -


A) मृतजीवी (Saprophytic)
B) शाकभक्षी (Herbivorous)
C) कीटभक्षी (Insectivorous)
D) माँसभक्षी (Carnivorous)

View Answer

Related Questions - 3


वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

View Answer

Related Questions - 4


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer

Related Questions - 5


अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है-


A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) रासायनिक साधनों से

View Answer