Question :

एकल स्ट्रैडेड वाले डी. एन. ए. कहाँ मिलते हैं?


A) टोबैको मोजेक वायरस में
B) स्मालपॉक्स वायरस में
C) सरकोमा वायरस में
D) ϕ × 174 बैक्टीरियोफेज में

Answer : D

Description :


एकल स्ट्रैडेड वाले डी. एन. ए. अणु ϕ × 174 बैक्टीरियो फेज में पाये जाते हैं।


Related Questions - 1


पुनरुद्भवन (Regeneration) मिलता है-


A) कॉकरोच में
B) खरगोश में
C) मक्खी में
D) प्लैनेरिया में

View Answer

Related Questions - 2


सही जोड़ मिलाइए-

 

(A) कॉस्मोलोजी 1. पुष्पों का अध्ययन
(B) इकोलोजी 2. स्नायु तन्तुओं का अध्ययन
(C) एन्थोलोजी 3. ब्रह्माण्ड का अध्ययन
(D) पोमोलोजी 4. फलों का अध्ययन
(E) न्यूरोलोजी 5. पर्यावरण का अध्ययन

A) A-4, B-2, C-5, D-1, E-3
B) A-3, B-1, C-2, D-5, E-4
C) A-5, B-1, C-3, D-2, E-4
D) A-3, B-5, C-1, D-4, E-2

View Answer

Related Questions - 3


फूल, फल तथा बीज धारण करने वाले फूले हुए पौधे कहलाते हैं-


A) क्रिप्टोगैम्स
B) फर्न
C) जिम्नोस्पर्म
D) एंजियोस्पर्म

View Answer

Related Questions - 4


ऊँचाई पर मनुष्य में लाल रुधिर कणों की संख्या बढ़ जाती है , क्योंकि वहाँ -


A) ऑक्सीजन अधिक होता है
B) ऑक्सीजन कम होता है
C) वायु में सूक्ष्म जीव होते है
D) शरीर को गर्म रखने के लिये अधिक ऊर्जा होती है

View Answer

Related Questions - 5


__________ का अपघटन, मानव में अल्जहेमर रोग का अभिलक्षण है-


A) वृक्क कोशिका
B) तंत्रिका कोशिका
C) मस्तिष्क कोशिका
D) यकृत कोशिका

View Answer