Question :

अधिकतर पौधे भूमि से किस रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं?


A) स्वतन्त्र नाइट्रोजन
B) नाइट्रिक अम्ल
C) नाइट्राइट
D) नाइट्रेट

Answer : D

Description :


पौधे भूमि से नाइट्रेट के रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं।

* मिट्टी में Azatobactor Bacteria पाया जाता है। जो वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रुप में बदलते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी किरणें आँखो से नहीं देखी जा सकती है


A) पराबैगनी किरणें
B) गामा किरणें
C) अवरक्त किरणें
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है जब-


A) शरीर में ग्लाइकोजन की मात्रा कम होती है
B) रक्त शर्करा का स्तर स्थायी हो जाता है
C) यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण हो जाता है
D) जब प्रोटीन का अंतर्ग्रहण अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 3


निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है?


A) ऑक्सीटोसिन
B) प्रोलैक्टिन
C) प्रोजेस्टेरॉन
D) थायरोट्रोपिन

View Answer

Related Questions - 4


जेली, स्टार्च, प्रोटीन उदाहरण है-


A) द्रव का गैस में विलयन
B) द्रव का द्रव में विलयन
C) द्रव का ठोस में विलयन
D) गैस का द्र्व में विलयन

View Answer

Related Questions - 5


नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

View Answer