Question :

अधिकतर पौधे भूमि से किस रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं?


A) स्वतन्त्र नाइट्रोजन
B) नाइट्रिक अम्ल
C) नाइट्राइट
D) नाइट्रेट

Answer : D

Description :


पौधे भूमि से नाइट्रेट के रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं।

* मिट्टी में Azatobactor Bacteria पाया जाता है। जो वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को नाइट्रेट के रुप में बदलते हैं।


Related Questions - 1


ह्रदय (Heart) का काम है-


A) ऊतकों को ऑक्सीजन पहुँचाना
B) ऊतकों से कार्बन डाइऑक्साइड ले जाना
C) अपशिष्ट द्रव्यों का उत्सर्जन
D) रुधिर को शरीर के विभिन्न अंगों मे पम्प करना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाहक (Vector) तथा रोग का जोड़ा सही है ?


A) क्यूलेक्स - फाइलेरियेसिस
B) गृहमक्खी - पीत ज्वर
C) सैण्डफालाई - प्लेग
D) पैरामीशियम - अमीबियासिस

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से एक एन्जाइम का स्त्रावण (Secretion) यीस्ट द्वारा होता है जो किण्डन (fermentation) के लिए उत्तरदायी है, वह है-


A) इनवरटेज
B) लाइपेज
C) इनोलेज
D) जाइमेज

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रुपान्तरित होती है-


A) यांत्रिकी ऊर्जा में
B) रासायनिक ऊर्जा में
C) ऊष्मा ऊर्जा में
D) विकिरण ऊर्जा में

View Answer

Related Questions - 5


नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है?


A) कोर्निया
B) लेंस
C) रेटिना
D) पूरी आँख

View Answer