Question :

अधिकतर पौधे भूमि से किस रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं?


A) स्वतन्त्र नाइट्रोजन
B) नाइट्रिक अम्ल
C) नाइट्राइट
D) नाइट्रेट

Answer : D

Description :


पौधे भूमि से नाइट्रेट के रुप में नाइट्रोजन प्राप्त करते हैं।

 

मिट्टी में Azatobactor Bacteria पाया जाता है। जो वायुमण्डलीय नाइट्रोजन को नाइट्रोट के रुप में बदलते हैं।


Related Questions - 1


‘अदरक’ होता है रुपान्तरित-


A) मूल
B) पत्ती
C) प्रतान
D) तना

View Answer

Related Questions - 2


‘क्रायोथिरेपी’ क्या है ?


A) गर्म उपचार
B) बर्फ द्वारा उपचार
C) मालिश द्वारा उपचार
D) किरणों द्वारा उपचार

View Answer

Related Questions - 3


रेशम के कीड़े का पालन कहलाता है-


A) एपीकल्चर
B) हर्टीकल्चर
C) पिसीकल्चर
D) सेरीकल्चर

View Answer

Related Questions - 4


रूधिर में अधिकतर CO2 ले जायी जाती है -


A) कार्बोनिक अम्ल के रूप में (Exocoetus)
B) सोडियम कार्बोनेट के रूप में (Species)
C) कार्बोनेट आयनों के रूप में (Group)
D) बाइकोर्बोनेट के रूप में (Phylum)

View Answer

Related Questions - 5


हरे पौधे दिन के समय कार्बन डाइ-ऑक्साइड की बजाय वायुमण्डल में ऑक्सीजन छोड़ते प्रतीत होते हैं, क्योंकि


A) हरे पौधे रात के समय श्वसन नहीं करते
B) हरे पौधे केवल रात के समय श्वसन करते हैं
C) हरे पौधे दिन के समय श्वसन करते हैं पर रात के समय प्रकाश-संश्लेषण करते हैं
D) दिन के समय प्रकाश-संश्लेषण की दर श्वसन की दर से अधिक होती है

View Answer