Question :

प्रकाशसंश्लेषण का प्रथम चरण है-


A) कार्बन डाइऑक्साइड का एक-5 कार्बन से संलग्न
B) ए.टी.पी. का निर्माण (Formation of ATP)
C) जल का प्रकाश अपघटन (Hydrolysis of water)
D) पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन

Answer : D

Description :


प्रकाश के प्रथम चरण में पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन होता है।


Related Questions - 1


खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्व अधिकांश रुप में प्रभावित होते हैं?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) विटामिन
D) वसा

View Answer

Related Questions - 2


कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

View Answer

Related Questions - 3


वन पारिस्थितिक तन्त्र (Forest ecosystem) में हरे पौधे होते हैं-


A) प्राथमिक उत्पादक (Primary producers)
B) प्राथमिक उपभोक्ता (Primary consumers)
C) अपघटक (Decomposers)
D) उत्पादक (Producers)

View Answer

Related Questions - 4


पौधों की चालनी-नलिका कोशिकाओं और स्तनधारियों की लाल रक्त कोशिकाओं की संरचना में एक विशेष समानता है-


A) केन्द्रक (Nucleus) की अनुपस्थिति
B) हरितलवक (Chloroplast) की अनुपस्थिति
C) कोशिका भित्ति (Cell wall) की अनुपस्थिति
D) हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की अनुपस्थिति

View Answer

Related Questions - 5


आँख के लेंस के धुंधला हो जाने को क्या कहते हैं?


A) मायोपिया
B) हाईपर मायोपिया
C) नेत्र-श्लेष्मा
D) मोतियाबिन्द

View Answer