Question :

प्रकाशसंश्लेषण का प्रथम चरण है-


A) कार्बन डाइऑक्साइड का एक-5 कार्बन से संलग्न
B) ए.टी.पी. का निर्माण (Formation of ATP)
C) जल का प्रकाश अपघटन (Hydrolysis of water)
D) पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन

Answer : D

Description :


प्रकाश के प्रथम चरण में पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन होता है।


Related Questions - 1


अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में श्वेत रक्त कणिकाएँ -


A) आकार में बड़ी हो जाएगी
B) आकार में छोटी हो जाएगी।
C) संख्या में बढ़ जाएगी
D) संख्या में घट जाएगी

View Answer

Related Questions - 2


फेफड़ो की कुल वायु क्षमता होती है-


A) 2 से 3 लिटर
B) 6 से 8 लिटर
C) 4.5 से 5 लिटर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित (Chlorophyll) की भूमिका है-


A) जल का अवशोषण
B) प्रकाश का अवशोषण
C) CO2
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ह्वेल एक स्तनधारी (Memmal) है, क्योकि -


A) चार प्रकोष्ठ का ह्रदय (Heart) होता है
B) एक जोड़ी वृक्क ( Kindey) होते हैं
C) एक जोड़ी फेफड़े (Lungs) होते हैं
D) वक्ष तथा उदर के मध्य डायाफ्राम (Diaphragm) होता है

View Answer

Related Questions - 5


मनुष्य का अँगूठा बाकी अंगुलियों की अपेक्षा अधिक स्वतन्त्रता से गति करता है, क्योंकि इसमें उपस्थित होती है-


A) धुराग्र संधि (Pivotal Joint)
B) ग्लाइडिंग संधि (Gliding joint)
C) हिंज संधि (Hinge joint)
D) सैडल संधि (Saddle Joint)

View Answer