Question :

प्रकाशसंश्लेषण का प्रथम चरण है-


A) कार्बन डाइऑक्साइड का एक-5 कार्बन से संलग्न
B) ए.टी.पी. का निर्माण (Formation of ATP)
C) जल का प्रकाश अपघटन (Hydrolysis of water)
D) पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोट्रॉन द्वारा उत्तेजन

Answer : D

Description :


प्रकाश के प्रथम चरण में पर्णहरित के इलेक्ट्रॉन का प्रकाश के फोटॉन द्वारा उत्तेजन होता है।


Related Questions - 1


सबसे पहले किस प्रकार का श्वशन (respiration) विकसित हुआ ?


A) एरोबिक
B) ऐनएरोबिक
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


मानव शरीर में किस अंग में शोथ के कारण हेपेटाइटिस होता है?


A) मस्तिष्क
B) ह्रदय
C) यकृत
D) गुर्दा

View Answer

Related Questions - 3


समुद्री ककड़ी (सी-कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है?


A) एक समुद्री शैवाल
B) एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टीब्रेट)
C) सलाद के लिए एक सब्जी
D) एक मछली

View Answer

Related Questions - 4


प्रौढ़ों में चार प्रकार के दाँत हैं। इन चारों में, नुकीला एक मूलवाला दाँत ________________ कहलाता है -


A) चर्वणक
B) अग्रचर्वणक
C) रदनक
D) कृन्तक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से शरीर की द्वितीय सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?


A) यकृत
B) गुर्दा
C) पेट
D) अग्न्याशय

View Answer