Question :

किण्वन (फर्मेन्टेशन) के खोजकर्ता थे-


A) बुकनर
B) ब्लैकमैन
C) पाश्चर
D) कैल्विन

Answer : C

Description :


किण्वन (Fermentation) की खोज लुईश पाश्चर ने किया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस एक भारतीय वैज्ञानिक ने, पादपों में जल के लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धान्त प्रस्तावित किया ?


A) जे. सी. बोस
B) बीरबल साहनी
C) पी. माहेश्वरी
D) एन.एस.परिहार

View Answer

Related Questions - 2


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) कोशिका द्र्व्य (Cytoplasm)
B) माइटोकॉण्ड्रिया
C) ग्राना
D) राइबोसोम

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा रुपान्तरित होती है-


A) यांत्रिकी ऊर्जा में
B) रासायनिक ऊर्जा में
C) ऊष्मा ऊर्जा में
D) विकिरण ऊर्जा में

View Answer

Related Questions - 4


सूची I तथा सूची II का सुमेलन कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 A. लैंगरहैंस द्वीप  1. कैल्सिट्रॉन
 B. पीयूष ग्रंथि  2. एपिनेफ्रीन
 C. थाइराइड ग्रंथि  3. वृद्धि हॉर्मोन
 D. एड्रिनल ग्रंथि  4. इन्सुलिन

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 3 4 1 2
B) 4 3 2 1
C) 4 3 1 2
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


सर्पदंश का प्रभाव शरीर के किस अंग पर सबसे पहले होता है ?


A) नाड़ी मण्डल पर
B) मस्तिष्क पर
C) तंत्रिका तंत्र
D) फेफड़ो पर

View Answer