Question :
A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है।
C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है।
D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है।
Answer : C
राष्ट्रपति को जम्मू व कश्मीर राज्य में संकट की घोषणा करने के लिए -
A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है।
C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है।
D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि 14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्टरी या खान या अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा ?
A) अनुच्छेद 24
B) अनुच्छेद 45
C) अनुच्छेद 330
D) अनुच्छेद 368
Related Questions - 2
कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है-
A) राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में
B) चौथी अनुसूची में
C) मौलिक अधिकारों में
D) प्रस्तावना में
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?
A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351
Related Questions - 4
भारत में एक नए राज्य की स्थापना -
A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन लोक सभा तथा राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन में सभापतित्व करता है ?
A) चेयरमैन राज्य सभा
B) स्पीकर
C) प्रधानमंत्री
D) प्रोटेम स्पीकर