Question :
A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है।
C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है।
D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है।
Answer : C
राष्ट्रपति को जम्मू व कश्मीर राज्य में संकट की घोषणा करने के लिए -
A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है।
C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है।
D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है।
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है -
A) संसद को
B) लोक सभा को
C) राज्य सभा को
D) राज्य विधानमण्डलों को
Related Questions - 2
यह कौन सुनिश्चित करता है कि भारत को संचित निधि से कोई भी धन संसद की स्वीकृति के बिना खर्च न किया जाए ?
A) अनुमान समिति।
B) लोक लेखा समिति
C) भारत का नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
D) अन्तर्राजीय परिषद्
Related Questions - 3
लोक सभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकारी कौन होता है ?
A) भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक
B) भारत के एटर्नी जनरल (महान्यायवादी)
C) सॉलिसिटर जनरल (महान्यायाभिकर्ता)
D) भारत के राष्ट्रपति के सचिव
Related Questions - 4
केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1 15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 18 थी
2 वर्तमान में केन्द्र में मन्त्रालयों की संख्या 36 है
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 5
लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा अधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्ध को विषक्ष की मान्यता देने हेतु कम-से-कम होने चाहिए -
A) 55 सदस्य
B) 60 सदस्य
C) 80 सदस्य
D) लोक सभा की कुल सदस्यता का