Question :

राष्ट्रपति को जम्मू व कश्मीर राज्य में संकट की घोषणा करने के लिए -


A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है।
C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है।
D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है।

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


मूल संविधान के कौनसे भाग में राज्य लोक कल्याण की संकल्पना सम्मिलित की गई है ?


A) संविधान की प्रस्तावना में
B) संविधान की चौथी अनुसूची में
C) संविधान की तीसरी अनुसूची में
D) राज्य के नीति-निदेशक तत्व

View Answer

Related Questions - 2


भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्ध प्रभावित होते हैं-

 

1 संविधान के प्रावधानों से
2 नियोजन प्रक्रिया से
3 राजनीतिक हितों के अंतर्विरोध से
4 राजनीतिक हितों की एकता से
5 हुक्म चलाने की इच्छा की प्रबलता से

 

नीचे दिए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2, 3 और 4
C) 2, 4 और 5
D) 1, 2, 3 और 4

View Answer

Related Questions - 3


भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इनका मानसपुत्र (Brain Child) है -


A) न्यायमूर्ति भगवती
B) श्री राजीव गांधी
C) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
D) श्रीमति प्रतिभा पाटिल

View Answer

Related Questions - 4


संविधान भारतीय संघ को क्या नाम प्रदान करता है ?


A) इण्डिया अथवा भारत।
B) इण्डिया अथवा भारतवर्ष
C) इण्डिया अथवा हिन्दुस्तान
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 5


नियन्त्रक एवं महालेखा परिक्षक किस समिति के मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रुप में कार्य करता है -


A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) सार्वजनिक संस्थान समिति
D) उपरोक्त सभी।

View Answer