Question :

अधिकांश ईधन (Fuel) के रुप में प्रयुक्त पौधे प्राप्त होते हैं-


A) माइमोसोएडी (Mimoseae)
B) ग्रेमिनी (Gramineae)
C) मालवेसी (Malvaceae)
D) क्रूसीफेरी (Cruciferae)

Answer : A

Description :


अधिकांश ईधन (Fuel) के रुप में प्रयोग होने वाले पौधे Mimoseae  (Leguminosae) Family के है।

 

* ग्रेमनी (Graminae) कुल के अन्तर्गत, गेहूँ, मक्का, गन्ना, बाँस, घास, जौ इत्यादि पौधे आते हैं।

* मालवेसी (Malvaceae) कुल के अन्तर्गत, कपास, गुड़हल (ऊड़हल) भिण्डी इत्यादि पौधे आते हैं।

* क्रूसीफेरी (Cruciferae) के अन्तर्गत, मूली, शलजम, सरसो, फुलगोभी इत्यादि पौधे आते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है?


A) विटामिन-A
B) विटामिन-B
C) विटामिन-C
D) विटामिन-D

View Answer

Related Questions - 2


लार की प्रकृति होती है -


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है?


A) ब्लड ग्रुप
B) टिसू कल्चर
C) डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग
D) थ्रू जेनेटिक कोड

View Answer

Related Questions - 5


खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्व अधिकांश रुप में प्रभावित होते हैं?


A) प्रोटीन
B) कार्बोहाइड्रेट
C) विटामिन
D) वसा

View Answer