Question :

अधिकांश ईधन (Fuel) के रुप में प्रयुक्त पौधे प्राप्त होते हैं-


A) माइमोसोएडी (Mimoseae)
B) ग्रेमिनी (Gramineae)
C) मालवेसी (Malvaceae)
D) क्रूसीफेरी (Cruciferae)

Answer : A

Description :


अधिकांश ईधन (Fuel) के रुप में प्रयोग होने वाले पौधे Mimoseae  (Leguminosae) Family के है।

 

* ग्रेमनी (Graminae) कुल के अन्तर्गत, गेहूँ, मक्का, गन्ना, बाँस, घास, जौ इत्यादि पौधे आते हैं।

* मालवेसी (Malvaceae) कुल के अन्तर्गत, कपास, गुड़हल (ऊड़हल) भिण्डी इत्यादि पौधे आते हैं।

* क्रूसीफेरी (Cruciferae) के अन्तर्गत, मूली, शलजम, सरसो, फुलगोभी इत्यादि पौधे आते हैं।


Related Questions - 1


अंडे उत्तम स्रोत है-


A) तंतुओं का
B) प्रोटीन का
C) कार्बोहाइड्रेट का
D) वसा का

View Answer

Related Questions - 2


कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त कहाँ ऑक्सीकृत होता है ?


A) लीवर में
B) आमाशय में
C) फेफड़ो में
D) किडनी में

View Answer

Related Questions - 3


वृद्धि-वलय (growth rings) किसकी क्रिया से बनते है ?


A) कैम्बियम
B) जाइलम
C) फ्लोएम
D) जाइलम और फ्लोएम

View Answer

Related Questions - 4


भारत में सबसे अधिक खाया जाने वाला अनाज है-


A) गेहूँ (Wheat)
B) मक्का (Maize)
C) बाजरा (Pearl millet)
D) चावल (Rice)

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) बटरवर्ट्स
C) पोम्पी
D) मिमोसा

View Answer