Question :

साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

Answer : B

Description :


साइकस से साबुदाना बनाया जाता है।

 

* Cycas को Sagopalm भी कहते हैं।

* Cycas एवं Ginkobiloba को Living fassils (जीवित जीवाश्म) भी कहा जाता है।

* वैसे पौधे जिसमें जड़, तना, पत्ती, फूल, एवं फल, बीज सभी पाये जाते हैं। इस पौधे में बीज फल के अन्दर रहता है। Angiosperm (आवृतबीजी) कहलाता है। Ex. आम, कटहल, जामुन, धान, गेहूँ इत्यादि।


Related Questions - 1


पौधे के जीवन में पुष्प की मुख्य भूमिका है-


A) मधु (Honey) एवं सुगन्ध का स्त्रावण (Secretion)
B) वंश वृद्धि
C) परागण के लिए कीट पतंगों को आकर्षित करना
D) B और C

View Answer

Related Questions - 2


अंडे उत्तम स्रोत है-


A) तंतुओं का
B) प्रोटीन का
C) कार्बोहाइड्रेट का
D) वसा का

View Answer

Related Questions - 3


जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है?


A) फ्लैजिला
B) एट्रिक्स
C) क्लॉस्ट
D) सिलिंडरी

View Answer

Related Questions - 4


शरीर मे फॉस्फोरस पाया जाता है -


A) अस्थियों में (In bones)
B) केवल दाँतों में (In teeth)
C) अस्थियों तथा दाँतों में (In bones & teeth)
D) सभी कोशाओ में (In all cells)

View Answer

Related Questions - 5


सूची I तथा सूची II के साथ सुमेलित कीजिए-

 

  सूची-I   सूची-II
 A.  कार्बोहाइड्रेट  1.  पेप्सिन
 B.  एन्जाइम  2.  स्टार्च
 C.  हॉर्मोन     3.  क्रिएटिन
 D.  प्रोटीन  4.  प्रोजेस्टोरॉन

A) A-1, B-2, C-4, D-3
B) A-2, B-1, C-4, D-3
C) A-2, B-1, C-3, D-4
D) A-1, B-2, C-3, D-4

View Answer