Question :

साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

Answer : B

Description :


साइकस से साबुदाना बनाया जाता है।

 

Cycas को Sagopalm भी कहते हैं।

 

Cycas एवं Ginkobiloba को Living fassils (जीवित जीवाश्म) भी कहा जाता है।

 

वैसे पौधे जिसमें जड़ तना, पत्ती, फूल, एवं फल, बीज सभी पाये जाते हैं। इस पौधे में बीज फल के अन्दर रहता है। Angiosperm (आवृतबीजी) कहलाता है। Ex. आम, कटहल, जामुन, धान, गेहूँ इत्यादि।


Related Questions - 1


वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) की मात्रा है लगभग - 


A) 0.003%
B) 0.03%
C) 0.3%
D) 3%

View Answer

Related Questions - 2


एन्टीजन (Antigen) है -


A) एण्टीबॉडी के विपरीत
B) एण्टीबॉडी का अवशेष
C) एण्टीबॉडी के निर्माण हेतु उत्प्रेरक
D) एण्टीबॉडी का फल

View Answer

Related Questions - 3


चावल अनुसन्धान संस्थान (Rice Research institute) कहाँ स्थित है?


A) कटक (Cuttuck)
B) त्रिवेन्द्रम (Trivendrum)
C) शिमला (Shimla)
D) कोयम्बटूर (Coimbatoor)

View Answer

Related Questions - 4


जन्तु वाइरस में आनुवंशिक पदार्थ अधिकांशतः होता है -


A) DNA
B) RNA
C) DNA और RNA
D) DNA या RNA

View Answer

Related Questions - 5


खून का वह महत्वपूर्ण घटक, जो स्पंदन में सहायता करता है-


A) प्लेटलेट्स
B) प्लाज्मा
C) हीमोग्लोबिन
D) सीरम

View Answer