Question :

साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

Answer : B

Description :


साइकस से साबुदाना बनाया जाता है।

 

* Cycas को Sagopalm भी कहते हैं।

* Cycas एवं Ginkobiloba को Living fassils (जीवित जीवाश्म) भी कहा जाता है।

* वैसे पौधे जिसमें जड़, तना, पत्ती, फूल, एवं फल, बीज सभी पाये जाते हैं। इस पौधे में बीज फल के अन्दर रहता है। Angiosperm (आवृतबीजी) कहलाता है। Ex. आम, कटहल, जामुन, धान, गेहूँ इत्यादि।


Related Questions - 1


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 2


बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग बना होता है -


A) कण्डरा (Tendon) का
B) अस्थि (Bone) का
C) उपास्थि (Cartilage) का
D) स्नायु (Ligament) का

View Answer

Related Questions - 3


हाइड्रोफोबिया बीमारी होती है-


A) खसरा
B) क्षयरोग
C) रेबीज
D) मलेरिया

View Answer

Related Questions - 4


एपीफाइट वे पौधे हैं, जो दूसरे पौधों पर आश्रित हैं-


A) भोजन के लिए
B) छाया के लिए
C) जल के लिए
D) यांत्रिक अवलम्बन के लिए

View Answer

Related Questions - 5


ऑर्किओप्टेरिक्स किनका संयोजक था ?


A) सरीसृपों व स्तनी
B) पक्षियों व स्तनी
C) उभयचरों व स्तनी
D) सरीसृपों व पक्षियों

View Answer