Question :

साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

Answer : B

Description :


साइकस से साबुदाना बनाया जाता है।

 

* Cycas को Sagopalm भी कहते हैं।

* Cycas एवं Ginkobiloba को Living fassils (जीवित जीवाश्म) भी कहा जाता है।

* वैसे पौधे जिसमें जड़, तना, पत्ती, फूल, एवं फल, बीज सभी पाये जाते हैं। इस पौधे में बीज फल के अन्दर रहता है। Angiosperm (आवृतबीजी) कहलाता है। Ex. आम, कटहल, जामुन, धान, गेहूँ इत्यादि।


Related Questions - 1


उत्सर्जन (Excretion) की इकाई है


A) न्यूरॉन
B) एक्सॉन
C) नेफ्रॉन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है-


A) पोरीफेरा
B) सीलनट्रेटा
C) एनिलिडा
D) आर्थोपोडा

View Answer

Related Questions - 3


शरीर की सबसे मजबूत स्नायु है-


A) रेक्टस फीमरस
B) सोलियस
C) स्टरनोमस्टोइड
D) बाइसेप्स

View Answer

Related Questions - 4


हाइड्रा है -


A) मृतजीवी (Saprophytic)
B) शाकभक्षी (Herbivorous)
C) कीटभक्षी (Insectivorous)
D) माँसभक्षी (Carnivorous)

View Answer

Related Questions - 5


बायोम (Biome) हैं - 


A) पृथ्वी का स्थान और उसका वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं
B) जीवों का समुदाय जो परस्पर प्रतिक्रिया करे
C) स्थलीय वनस्पति
D) सागरीय वनस्पति

View Answer