Question :

साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

Answer : B

Description :


साइकस से साबुदाना बनाया जाता है।

 

* Cycas को Sagopalm भी कहते हैं।

* Cycas एवं Ginkobiloba को Living fassils (जीवित जीवाश्म) भी कहा जाता है।

* वैसे पौधे जिसमें जड़, तना, पत्ती, फूल, एवं फल, बीज सभी पाये जाते हैं। इस पौधे में बीज फल के अन्दर रहता है। Angiosperm (आवृतबीजी) कहलाता है। Ex. आम, कटहल, जामुन, धान, गेहूँ इत्यादि।


Related Questions - 1


मानव त्वचा है-


A) एक कोशिका
B) एक ऊत्तक
C) एक अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


किस विटामिन को हॉर्मोन भी कहते है ? 


A) विटामिन A
B) विटामिन B
C) विटामिन D
D) विटामिन E

View Answer

Related Questions - 3


गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive pills) में अधिकतर होता है -


A) इस्टीरोजेन + FSH
B) प्रोजोस्टीरोन + LH
C) FSH + LH
D) ओस्ट्रोजेन + प्रोजेस्टीरोन

View Answer

Related Questions - 4


प्रकाश ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा में बदलती है-


A) पाचन में
B) श्वसन में
C) वाष्पोत्सर्जन में
D) प्रकाश संश्लेषण में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल पेट के जीवाणुओं का नाश करता है?


A) H2SO4
B) HCI
C) HNO3
D) H3PO4

View Answer