Question :

साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

Answer : B

Description :


साइकस से साबुदाना बनाया जाता है।

 

* Cycas को Sagopalm भी कहते हैं।

* Cycas एवं Ginkobiloba को Living fassils (जीवित जीवाश्म) भी कहा जाता है।

* वैसे पौधे जिसमें जड़, तना, पत्ती, फूल, एवं फल, बीज सभी पाये जाते हैं। इस पौधे में बीज फल के अन्दर रहता है। Angiosperm (आवृतबीजी) कहलाता है। Ex. आम, कटहल, जामुन, धान, गेहूँ इत्यादि।


Related Questions - 1


अधिकांश शैवाल में संग्रहित भोज्य पदार्थ (Reserve food) है-


A) Glycogen
B) Fat
C) Cellulose
D) Starch और oil

View Answer

Related Questions - 2


विटामिन A का उत्कृष्ट स्रोत है -


A) गाजर
B) सेब
C) सहद
D) खट्टे फल

View Answer

Related Questions - 3


‘पेरासिटामॉल’ उपयोग में लाया जाता है-


A) शरीर के दर्द निवारण में
B) प्रतिजैविक के रुप में
C) एनेस्थेटिक एजेन्ट की तरह
D) नासल ड्रॉप के रुप में

View Answer

Related Questions - 4


बीज की बुआई के समय सामान्यतया निम्नयुक्त उवर्रक का उपयोग किया जाता है-


A) नाइट्रेट
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) कैल्शियम

View Answer

Related Questions - 5


पत्तियों में नहीं होते हैं-


A) फ्लोएम (Phloem)
B) लेन्टीसेल (Lenticel)
C) रन्ध्र (Stomata)
D) द्वार कोशिकाएँ

View Answer