Question :

सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

Answer : C

Description :


सिरका (Vinegar) का खट्टापन एसिटिक अम्ल के कारण होता है।

* टारटरिक अम्ल इमली में पाया जाता है।

* लेक्टिक अम्ल के कारण दूध फटता है। यह अम्ल मांसपेशियों में जमा हो जाता है तब व्यक्ति को थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


लैंगर हैंस के द्वीप जो इन्सुलिन का स्राव करते हैं, स्थित होते हैं -


A) तिल्ली
B) मस्तिष्क
C) जनद
D) अग्न्याशय

View Answer

Related Questions - 2


खाद्य कड़ी (Food chain) में शाकाहारी होते हैं - 


A) अपघटक
B) द्वितीयक उपभोक्ता
C) प्राथमिक उपभोक्ता
D) प्राथमिक उत्पादक

View Answer

Related Questions - 3


मानव रक्त का pH लगभग कितना है?


A) 3
B) 7.4
C) 12
D) 6

View Answer

Related Questions - 4


DNA की रचना की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया-


A) पाश्चर (Pasteur) को
B) वाटसन एवं क्रिक (Watson & Crick) को
C) हरगोविन्द खुराना (H.G.Khurana) को
D) जेकोब तथा मोनाड (Jacob & Monad) को

View Answer

Related Questions - 5


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer