Question :

सिरका (vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

Answer : C

Description :


सिरका (Vinegar) का खट्टापन एसिटिक अम्ल के कारण होता है।

 

टारटरिक अम्ल इमली में पाया जाता है।

 

लेक्टिक अम्ल के कारण दूध फटता है। यह अम्ल मांसपेशियों में जमा हो जाता है तब व्यक्ति को थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


प्रकाशसंश्लेषण की प्रकाश-प्रक्रिया में क्या होता है?


A) जल के अणुओं का अपघटन
B) CO2 से H2 की प्रक्रिया
C) PGAL अणुओं से शर्करा निर्माण
D) O2 और CO2 का संयोजन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतः तथा बाह्य स्त्रावी दोनों है ?


A) यकृत (Liver)
B) पैक्रिथास (Pancreas)
C) थाइमस (Thymus)
D) थाइरॉइड (Thyroid)

View Answer

Related Questions - 3


भूमि अपरदन (Soil erosion) की रोकथाम सम्भव है-


A) पुनः वन रोपण (Afforestation) से
B) वनों के विनाश (Deforestation) से
C) फसलों के प्रत्यावर्तन (Crop rotation) से
D) चरागाह प्रबन्ध से

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित की कोशिका, सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है-


A) बैक्टीरियम
B) ब्रेड मोल्ड
C) माइकोप्लाज्मा
D) वायरस

View Answer

Related Questions - 5


मधुमक्खयाँ में संचारण (Communication) का साधन है -


A) गंध
B) ध्वनि
C) नाच
D) उपर्युक्त सभी

View Answer