Question :

सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

Answer : C

Description :


सिरका (Vinegar) का खट्टापन एसिटिक अम्ल के कारण होता है।

* टारटरिक अम्ल इमली में पाया जाता है।

* लेक्टिक अम्ल के कारण दूध फटता है। यह अम्ल मांसपेशियों में जमा हो जाता है तब व्यक्ति को थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


न्यूक्लिक अम्ल किसमें होते हैं-


A) केन्द्रक
B) कोशिका-द्रव्य
C) केन्द्रक और कोशिका-द्रव्य
D) केन्द्रक एवं राइबोसोम्स

View Answer

Related Questions - 2


ग्लाइकोलिसिस में ग्लूकोज अन्त में परिवर्तित होता है-


A) पायरुविक अम्ल के दो अणुओं
B) पायरुविक अम्ल के एक अणु
C) Acetyl CoA
D) ऐल्कोहॉल + CO2

View Answer

Related Questions - 3


उपापचयी एन्जाइम (Metabolic enzyme) अनुपस्थित होता है


A) कवकों में
B) जीवाणुओं में
C) विषाणुओं में
D) शैवालों में

View Answer

Related Questions - 4


इंसुलीन निम्नलिखित में मनुष्य के किस अंग से निकलता है?


A) पैंक्रियाज
B) पीट्यूटरी ग्लैण्ड
C) गॉल ब्लेडर
D) लीवर

View Answer

Related Questions - 5


एक ही पादप में एक पुष्प के परागकणों का दूसरे पुष्प के वर्तिकाग्र पर जाना कहलाता है -


A) समकाल पक्वता (Homogamy)
B) भिन्न काल पक्वता
C) गीटोनोगैमी (Geitonogamy)
D) जीनोगैमी (Xenogamy)

View Answer