Question :

सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

Answer : C

Description :


सिरका (Vinegar) का खट्टापन एसिटिक अम्ल के कारण होता है।

* टारटरिक अम्ल इमली में पाया जाता है।

* लेक्टिक अम्ल के कारण दूध फटता है। यह अम्ल मांसपेशियों में जमा हो जाता है तब व्यक्ति को थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


उत्सर्जन (Excretion) की इकाई है


A) न्यूरॉन
B) एक्सॉन
C) नेफ्रॉन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘क्रायोथिरेपी’ क्या है ?


A) गर्म उपचार
B) बर्फ द्वारा उपचार
C) मालिश द्वारा उपचार
D) किरणों द्वारा उपचार

View Answer

Related Questions - 3


कीट निम्नलिखित से सम्बन्धित है-


A) पोरीफेरा
B) सीलनट्रेटा
C) एनिलिडा
D) आर्थोपोडा

View Answer

Related Questions - 4


मानव शरीर में फेसियल हड्डियों की संख्या होती है-


A) पाँच
B) सत्रह
C) आठ
D) चौदह

View Answer

Related Questions - 5


एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है?


A) सोयाबीन
B) मछली
C) चावल
D) दूध

View Answer