Question :

सिरका (vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

Answer : C

Description :


सिरका (Vinegar) का खट्टापन एसिटिक अम्ल के कारण होता है।

 

टारटरिक अम्ल इमली में पाया जाता है।

 

लेक्टिक अम्ल के कारण दूध फटता है। यह अम्ल मांसपेशियों में जमा हो जाता है तब व्यक्ति को थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


रतौंधी निम्नलिखित के कारण होती है-


A) एड्रीनेलिन के अधिक स्राव से
B) विटामिन-ए की कमी से
C) एक्स-क्रोमोसोम द्वारा वंशानुक्रम से
D) अधिक शराब पीने से

View Answer

Related Questions - 2


‘Blood Bank’ किसे कहा जाता है?


A) स्प्लीन
B) यकृत
C) ह्रदय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रकाश-संश्लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित (Chlorophyll) की भूमिका है-


A) जल का अवशोषण
B) प्रकाश का अवशोषण
C) CO2
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बेरियम मील __________  के लिए प्रयुक्त होता है?


A) रक्त समूह की जाँच करने
B) पोषण नाल के X-किरण
C) मस्तिष्क का X-किरण
D) तीनों में कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 5


अधिक समय तक जब किसी व्यक्ति मे रक्तस्राव (Bleeding) रूकता नही तो इसका कारण निम्नलिखित में से किसी एक में दोष (Defect) होता है-                                


A) आर. बी. सी. (RBC)
B) रूधिर प्लाज्मा (Blood Plasma)
C) बिम्बाणु (Thrombocytes)
D) लसीका कोशिका (Lymphocytes)

View Answer