Question :

सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

Answer : C

Description :


सिरका (Vinegar) का खट्टापन एसिटिक अम्ल के कारण होता है।

* टारटरिक अम्ल इमली में पाया जाता है।

* लेक्टिक अम्ल के कारण दूध फटता है। यह अम्ल मांसपेशियों में जमा हो जाता है तब व्यक्ति को थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


स्फिग्मोमैनोमीटर चिकित्सकीय उपकरण का उपयोग किसके परीक्षण के लिए किया जाता है?


A) हॉर्मोन क्रिया
B) ब्रेन ट्यूमर
C) आँत का कार्य
D) रक्त चाप

View Answer

Related Questions - 2


ATP संश्लेषण की क्रिया है-


A) ऊर्जाशोषी (Endergonic)
B) स्वतः जनित (Spontaneous)
C) उत्क्रमणीय (Reversible)
D) ऊर्जाउन्मोची (Exergonic)

View Answer

Related Questions - 3


जीन (Gene) में होता है-


A) पॉली न्यूक्लियोटाइड (Poly nucleotide)
B) हिस्टोन प्रोटीन (Histone protein)
C) लाइपोप्रोटीन (Lipoprotein)
D) हाइड्रोकार्बन्स (Hydrocarbons)

View Answer

Related Questions - 4


चर्बी को हजम करने में जो पित्त द्रव सहायता करता है वह स्रावित है-


A) श्लेष्मीय से
B) पेट से
C) अग्न्याशय से
D) जिगर से

View Answer

Related Questions - 5


एटीपी है-


A) एक एन्जाइम जिसके द्वारा ऑक्सीकरण होता है
B) एक हॉर्मोन
C) उच्च ऊर्जा सहित फॉस्फेट बन्ध का एक अणु
D) एक प्रोटीन

View Answer