Question :

सिरका (vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

Answer : C

Description :


सिरका (Vinegar) का खट्टापन एसिटिक अम्ल के कारण होता है।

 

टारटरिक अम्ल इमली में पाया जाता है।

 

लेक्टिक अम्ल के कारण दूध फटता है। यह अम्ल मांसपेशियों में जमा हो जाता है तब व्यक्ति को थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


विकिरण ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा के रुप में एकत्रित की जाती है-


A) संचित भोजन में
B) ATP में
C) DNA में
D) RNA में

View Answer

Related Questions - 2


कौनसा कीट नहीं है ?


A) मक्खी
B) मच्छर
C) बिच्छू
D) कॉकरोच

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस एक भारतीय वैज्ञानिक ने, पादपों में जल के लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धान्त प्रस्तावित किया ?


A) जे. सी. बोस
B) बीरबल साहनी
C) पी. माहेश्वरी
D) एन.एस.परिहार

View Answer

Related Questions - 4


मस्तिष्क के किस भाग में शरीर के ताप को नियंत्रण करने का केन्द्र होता है ?


A) अग्रमस्तिष्क (Fore brain)
B) अनुमस्तिष्क (Cerbellum)
C) प्रमरितष्क (Cerbrum)
D) हाइपोथेलेमस (Hypothalamus)

View Answer

Related Questions - 5


साबूदाना किससे प्राप्त होता है-


A) पाइनस से
B) साइकस से
C) हरे शैवाल से
D) आवृतबीजी पादप से

View Answer