Question :

सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

Answer : C

Description :


सिरका (Vinegar) का खट्टापन एसिटिक अम्ल के कारण होता है।

* टारटरिक अम्ल इमली में पाया जाता है।

* लेक्टिक अम्ल के कारण दूध फटता है। यह अम्ल मांसपेशियों में जमा हो जाता है तब व्यक्ति को थकान महसूस होता है।


Related Questions - 1


यकृत कई कार्य करता है, उनमें से एक कार्य है-


A) ऊतक लयन
B) प्रोटीनों का पाचन
C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति
D) लवण संतुलन बनाए रखना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सबसे छोटा जीव है?


A) विषाणु (Viruses)
B) जीवाणु (Bacteria)
C) यीस्ट (Yeast)
D) माइकोप्लाज्मा (Mycoplasma)

View Answer

Related Questions - 3


स्फिग्मोमैनोमीटर चिकित्सकीय उपकरण का उपयोग किसके परीक्षण के लिए किया जाता है?


A) हॉर्मोन क्रिया
B) ब्रेन ट्यूमर
C) आँत का कार्य
D) रक्त चाप

View Answer

Related Questions - 4


इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का उच्चतम आवर्धन (Magnification) होता है-


A) 2,000 गुना
B) 20,00,000 गुना
C) 20,000 गुना
D) 2,00,000 गुना

View Answer

Related Questions - 5


हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे-


A) वायु में नाइट्रोजन स्तर नियंत्रित करते हैं
B) दिन के समय कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते है और ऑक्सीजन का उपभोग करते हैं
C) वायु को शुद्ध करने के लिए उससे आर्गन का उपभोग करते है
D) दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड का उपभोग करते है

View Answer