Question :

जो पादप जीवन में केवल एक बार पुष्म धारण करते हैं, कहलाते हैं-


A) पोलीकार्पिक (Pplycarpic)
B) मोनोकार्पिक (Monocarpic)
C) निद्वार सम्पुटी (Cleistocarpic)
D) पेरीकार्पिक (Pericarpic)

Answer : B

Description :


वे पादप जो जीवन में केवल एक बार पुष्म धारण करते हैं, मोनोकार्पिक (Monocarpic) कहलाता है।

 

वे पादप जो जीवन में कई बार पुष्प धारण करते हैं पोलीकार्पिक (Polycarpic) कहा जाता है।


Related Questions - 1


सदाबहार पौधे वर्ष भर हरे रहते हैं, कारण-


A) ठण्डा वातावरण
B) पत्तियाँ न गिरने से
C) एक अन्तराल के बाद कम संख्या में पत्तियाँ गिरती हैं
D) वर्षभर नमी का उपलब्ध होना

View Answer

Related Questions - 2


कोशिका के किस भाग में भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन होता है?


A) केन्द्रक में
B) क्लोरोप्लास्ट में
C) माइटोकॉण्ड्रिया में
D) गॉल्जी काय में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन एनेलिडा और मोलस्का के बीच की कड़ी है ?


A) आर्कियोप्टेरिक्स
B) पेरीपेटस
C) नियोपाइलाइना
D) सीलाकैंथ

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय कृषि अनुसन्धान संस्थान (I.A.R.I) स्थित है-


A) पुणे (Pune) में
B) पटना (Patna) में
C) नई दिल्ली (New Delhi) में
D) लखनऊ (Lucknwo) में

View Answer

Related Questions - 5


लाल सागर (Red sea) का लालपन (Redness) किसके कारण है?


A) सागर में उपस्थित लाल रंग
B) सागर के जल में Trichodesmium erythrium की उपस्थिति
C) लाल शैवाल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer