Question :

जो पादप जीवन में केवल एक बार पुष्प धारण करते हैं, कहलाते हैं-


A) पोलीकार्पिक (Polycarpic)
B) मोनोकार्पिक (Monocarpic)
C) निद्वार सम्पुटी (Cleistocarpic)
D) पेरीकार्पिक (Pericarpic)

Answer : B

Description :


वे पादप जो जीवन में केवल एक बार पुष्प धारण करते हैं, मोनोकार्पिक (Monocarpic) कहलाता है।

 

वे पादप जो जीवन में कई बार पुष्प धारण करते हैं पोलीकार्पिक (Polycarpic) कहा जाता है।


Related Questions - 1


लैंगरहेंस के उपदीप पाये जाते हैं -


A) यकृत (Liver) में
B) अग्न्याशय (Pancreas) में
C) प्लीहा (Spleen) में
D) पिट्यूटरी (Pituitary) में

View Answer

Related Questions - 2


प्रकाश-संश्लेषण किसमें होता है?


A) पेड़ों की जड़ों में
B) पेड़ों के तने में
C) फलों में
D) पेड़ों की पत्तियों में

View Answer

Related Questions - 3


हमारे शरीर में वसा का निर्माण होता है जब-


A) शरीर में ग्लाइकोजन की मात्रा कम होती है
B) रक्त शर्करा का स्तर स्थायी हो जाता है
C) यकृत तथा मांसपेशियों में ग्लाइकोजन का भण्डारण पूर्ण हो जाता है
D) जब प्रोटीन का अंतर्ग्रहण अधिक होता है

View Answer

Related Questions - 4


‘ग्लूकोमा व ट्रेकोमा’ बीमारी है-


A) गर्दन की
B) कानों की
C) मस्तिष्क की
D) आँखों की

View Answer

Related Questions - 5


एक एंगस्ट्रॉम (Angstrom) बराबर होता है-


A) 104
B) 10-7 m
C) 10-8 m
D) 10-10m

View Answer