Question :

जो पादप जीवन में केवल एक बार पुष्प धारण करते हैं, कहलाते हैं-


A) पोलीकार्पिक (Polycarpic)
B) मोनोकार्पिक (Monocarpic)
C) निद्वार सम्पुटी (Cleistocarpic)
D) पेरीकार्पिक (Pericarpic)

Answer : B

Description :


वे पादप जो जीवन में केवल एक बार पुष्प धारण करते हैं, मोनोकार्पिक (Monocarpic) कहलाता है।

 

वे पादप जो जीवन में कई बार पुष्प धारण करते हैं पोलीकार्पिक (Polycarpic) कहा जाता है।


Related Questions - 1


ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है-


A) राइबोफ्लेविन
B) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
C) टोकॉफेरॉल
D) थायेमीन

View Answer

Related Questions - 2


कैन्सर (Cancer) निम्नलिखित में से एक के कारण होता है-


A) समसूत्री विभाजन द्वारा निर्मित कोशिकाओं में DNA की मात्रा असमान होने से
B) अनियन्त्रित एवं तीव्र अर्धसूत्री विभाजन द्वारा
C) समसूत्री विभाजन को नियन्त्रित करने की प्रक्रिया के बन्द होने से
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत में मृदा-अपरदन (Soil erosion) का सबसे गम्भीर कारण है - 


A) वायु द्वारा मिट्टी का उड़ान
B) जल बाढ़ द्वारा मिट्टी का विस्थापन
C) शुष्क दशाएँ
D) वन कटाव

View Answer

Related Questions - 4


कोबाल्ट धातु किस विटामिन में होती है ?


A) B1
B) B2
C) B6
D) B12

View Answer

Related Questions - 5


पेनिसिलीन (Penicillin) किसने खोजी थी?


A) अलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
B) रॉबर्ट कोच
C) ए.एफ. ब्लेकेस्ली
D) ई.ए.बेसी

View Answer