Question :

क्षेत्रिय परिषदों का मुख्य उद्देश्य क्या है ?


A) राज्यों के बीच योजना तथा अन्य राष्ट्रीय महत्त्व के मामलों में अधिकतम सहयोग को बढ़ावा देना।
B) यह सुनिश्चित करना कि विभिन्न राज्यों द्वारा पारित कानून एक दूसरे से नहीं टकराते।
C) राज्यों के सीमित साधनों का बेहतर प्रयोग करना
D) उपरोक्त सभी।

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


वह कौनसा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दण्डनीय है जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दण्डित नहीं किया जा सकता है ?


A) हत्या
B) चोरी
C) आत्महत्या
D) बलात्कार

View Answer

Related Questions - 2


संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शाक्ति किसके पास होती है ?


A) संसद
B) प्रधानमंत्री
C) राष्ट्रपति
D) नौकरशाही

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते हैं ?


A) राज्यपाल
B) निर्वाचन आयुक्त
C) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
D) लोक सभा अध्यक्ष

View Answer

Related Questions - 4


भारत में एक नए राज्य की स्थापना -


A) संसद के साधारण बहुमत द्वारा की जा सकती है।
B) संसद के साधारण बहुमत द्वारा तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।
C) संसद के दो-तिहाई बहुमत से।
D) संसद के प्रत्येक सदन के दो-तिहाई बहुमत तथा अधिकतर राज्यों की स्वीकृति से।

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय संविधान नागरिकता देता है


A) जन्म के आधार पर
B) निवास के आधार पर
C) देशीयकरण (नेचरलाइजेशन) के आधार पर
D) उपर्युक्त सभी के आधार पर

View Answer