Question :
A) राज्यों के बीच योजना तथा अन्य राष्ट्रीय महत्त्व के मामलों में अधिकतम सहयोग को बढ़ावा देना।
B) यह सुनिश्चित करना कि विभिन्न राज्यों द्वारा पारित कानून एक दूसरे से नहीं टकराते।
C) राज्यों के सीमित साधनों का बेहतर प्रयोग करना
D) उपरोक्त सभी।
Answer : A
क्षेत्रिय परिषदों का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
A) राज्यों के बीच योजना तथा अन्य राष्ट्रीय महत्त्व के मामलों में अधिकतम सहयोग को बढ़ावा देना।
B) यह सुनिश्चित करना कि विभिन्न राज्यों द्वारा पारित कानून एक दूसरे से नहीं टकराते।
C) राज्यों के सीमित साधनों का बेहतर प्रयोग करना
D) उपरोक्त सभी।
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
कथन (A) भारत संघ में मंत्रिपरिषद् संयुक्त रुप से लोक सभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है.
कारण (R) लोक सभा और राज्य सभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने के लिए पात्रता रखते हैं
A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है
Related Questions - 2
वह कौनसा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दण्डनीय है जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दण्डित नहीं किया जा सकता है ?
A) हत्या
B) चोरी
C) आत्महत्या
D) बलात्कार
Related Questions - 3
लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा अधिकारिक तौर पर एक राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक दलों के गठबन्ध को विषक्ष की मान्यता देने हेतु कम-से-कम होने चाहिए -
A) 55 सदस्य
B) 60 सदस्य
C) 80 सदस्य
D) लोक सभा की कुल सदस्यता का
Related Questions - 4
सर्वोच्च न्यायालय के जजों का वेतन किससे आहरित होता है ?
A) सहायक अनुदान
B) आकस्मिकता निधि
C) संचित निधि
D) लोक सेवा
Related Questions - 5
भारत सरकार में सर्वोच्य शासकीय अधिकारी कौन है ?
A) दिल्ली के उपराज्यपाल
B) भारत के रक्षा सचिव
C) भारत के मंत्रिमण्डल सचिव
D) भारत के प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव