Question :

'स्लाइनेक्स' द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?


A) सिंगापुर
B) श्रीलंका
C) दक्षिण अफ्रीका
D) इटली

Answer : B

Description :


भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास, SLINEX 24 (श्रीलंका-भारत अभ्यास 2024) का आयोजन 17 से 20 दिसंबर तक विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान के तत्वावधान में दो फेज में हुआ. बंदरगाह चरण 17 से 18 दिसंबर तक और समुद्री चरण 19 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया. दोनों देशों के बीच साल 2005 में इसकी शुरुआत हुई थी. 


Related Questions - 1


गुजरात जायंट्स ने किसे अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है?


A) प्रवीण कुमार
B) निखिल चोपड़ा
C) जवागल श्रीनाथ
D) प्रवीण तांबे

View Answer

Related Questions - 2


महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप का टाइटल किसने जीता?


A) हरिका द्रोणावल्ली
B) जिनर झू
C) कोनेरू हम्पी
D) एलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में केन-बेतवा रिवर लिंक प्रोजेक्ट का शिलान्यास किसने किया?


A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) मोहन यादव
D) ज्योतिरादित्य सिंधिया

View Answer

Related Questions - 4


प्रीति लोबाना को हाल ही में किस पद पर नियुक्त किया गया है?


A) गूगल इंडिया की CEO
B) गूगल इंडिया की कंट्री मैनेजर
C) गूगल के ग्लोबल हेड
D) गूगल क्लाउड की निदेशक

View Answer

Related Questions - 5


काम्या कार्तिकेयन ने सेवन समिट चैलेंज को पूरा करने के लिए किस पर्वत की चोटी पर चढ़ाई की?


A) माउंट एवरेस्ट
B) माउंट विंसन
C) माउंट किलिमंजारो
D) माउंट डेनाली

View Answer