Question :

एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मार्टिना देवी मैबाम ने कौन-सा पदक जीता?


A) स्वर्ण
B) रजत
C) कांस्य
D) रजत और कांस्य दोनों

Answer : B

Description :


भारत की 18 वर्षीय भारोत्तोलक मार्टिना देवी मैबाम ने एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की +87 किलोग्राम श्रेणी में कुल 225 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 96 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 129 किलोग्राम शामिल थे. मार्टिना ने इस प्रतियोगिता में स्नैच में कांस्य पदक भी हासिल किया, जबकि क्लीन एंड जर्क में रजत पदक प्राप्त किया.


Related Questions - 1


हाल ही में 'आर्कटिक रिपोर्ट कार्ड' किस संगठन द्वारा प्रकाशित किया गया है?


A) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
B) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
C) राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन
D) ग्रीनपीस

View Answer

Related Questions - 2


गुजरात के 'घरचोला' को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग किसके लिए दिया गया है?


A) पारंपरिक संगीत
B) पारंपरिक हस्तशिल्प
C) पारंपरिक नृत्य
D) पारंपरिक व्यंजन

View Answer

Related Questions - 3


साल 2025 में दृष्टिहीन महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?


A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) भारत
D) श्रीलंका

View Answer

Related Questions - 4


उत्तराखंड में पीएम आवास योजना के तहत कितने किफायती घर बनाए जाएंगे?


A) 10,000
B) 12,000
C) 16,000
D) 20,000

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में चर्चा में रहा गुरुवयूर मंदिर किस राज्य में स्थित है?


A) केरल
B) तमिलनाडु
C) असम
D) कर्नाटक

View Answer