एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मार्टिना देवी मैबाम ने कौन-सा पदक जीता?
A) स्वर्ण
B) रजत
C) कांस्य
D) रजत और कांस्य दोनों
Answer : B
Description :
भारत की 18 वर्षीय भारोत्तोलक मार्टिना देवी मैबाम ने एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की +87 किलोग्राम श्रेणी में कुल 225 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 96 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 129 किलोग्राम शामिल थे. मार्टिना ने इस प्रतियोगिता में स्नैच में कांस्य पदक भी हासिल किया, जबकि क्लीन एंड जर्क में रजत पदक प्राप्त किया.
Related Questions - 1
सैयद मोदी इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता?
A) पीवी सिंधु
B) अंकिता रैना
C) साइना नेहवाल
D) अदिति अशोक
Related Questions - 2
हाल ही में अन्ना चक्र और स्कैन पोर्टल का अनावरण किसने किया?
A) अमित शाह
B) पीयूष गोयल
C) प्रल्हाद जोशी
D) चिराग पासवान
Related Questions - 3
आरबीआई ने अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी है?
A) 2 लाख
B) 3 लाख
C) 4 लाख
D) 5 लाख
Related Questions - 4
भारत में नेपाल के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) राम अवध सिंह
B) डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा
C) रामबरन यादव
D) अभिमन्यु सिंह
Related Questions - 5
उत्तराखंड में पीएम आवास योजना के तहत कितने किफायती घर बनाए जाएंगे?
A) 10,000
B) 12,000
C) 16,000
D) 20,000