एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मार्टिना देवी मैबाम ने कौन-सा पदक जीता?
A) स्वर्ण
B) रजत
C) कांस्य
D) रजत और कांस्य दोनों
Answer : B
Description :
भारत की 18 वर्षीय भारोत्तोलक मार्टिना देवी मैबाम ने एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की +87 किलोग्राम श्रेणी में कुल 225 किलोग्राम वजन उठाया, जिसमें स्नैच में 96 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 129 किलोग्राम शामिल थे. मार्टिना ने इस प्रतियोगिता में स्नैच में कांस्य पदक भी हासिल किया, जबकि क्लीन एंड जर्क में रजत पदक प्राप्त किया.
Related Questions - 1
काम्या कार्तिकेयन ने सेवन समिट चैलेंज को पूरा करने के लिए किस पर्वत की चोटी पर चढ़ाई की?
A) माउंट एवरेस्ट
B) माउंट विंसन
C) माउंट किलिमंजारो
D) माउंट डेनाली
Related Questions - 2
एक कैलेंडर वर्ष में 4 वनडे शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है?
A) हरमनप्रीत कौर
B) बेथ मूनी
C) स्मृति मंधाना
D) एलिसे पेरी
Related Questions - 3
हिंदी के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2024 किसे प्रदान किया गया?
A) गगन गिल
B) अरूंधती राय
C) कमला त्रिपाठी
D) अभिनव जयकर
Related Questions - 4
एशियाई क्रिकेट परिषद का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया?
A) जय शाह
B) राहुल द्रविड़
C) शम्मी सिल्वा
D) रोजर बिन्नी
Related Questions - 5
ईगलनेस्ट बर्ड फेस्टिवल हर साल किस राज्य में मनाया जाता है?
A) असम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मेघालय
D) त्रिपुरा