केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस कंपनी के माध्यम से, इन्फ्रा डेवलपर्स के लिए, भारत के पहले 'श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस' को लांच किया है?
A) बजाज आलियांज
B) रिलायंस
C) रॉयल सुन्दरम
D) एचडीएफसी
Answer : A
Description :
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बजाज आलियांज के, इन्फ्रा डेवलपर्स के लिए भारत के पहले श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस को लांच किया है. जो इन्फ्रा डेवलपर्स की बैंक गारंटी की निर्भरता को कम करेगा. श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस, बीमा प्रिंसिपल के लिए एक रिस्क ट्रान्सफर टूल है जो कांट्रेक्टर द्वारा अपने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा न कर पाने की स्थिति में होने वाले नुकसान से बचाता है.
Related Questions - 1
आर्टन कैपिटल द्वारा प्रकाशित 2022 में वर्ल्ड स्ट्रोंगेस्ट पासपोर्ट सूची में भारत की रैंक क्या है?
A) 83
B) 87
C) 89
D) 77
Related Questions - 2
किस एथलीट को राज्यसभा में उपाध्यक्ष पैनल के लिए नामित किया गया है?
A) पी.टी. उषा
B) हिमा दास
C) नीरज चोपड़ा
D) अन्नू रानी
Related Questions - 3
हाल ही में जारी 'सामाजिक प्रगति सूचकांक' (SPI) के तहत किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश का एसपीआई स्कोर सबसे अधिक है?
A) पुडुचेरी
B) गोवा
C) सिक्किम
D) दिल्ली
Related Questions - 4
हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन में किस फिल्म ने स्पॉटलाइट अवार्ड जीता?
A) आरआरआर
B) बाहुबली
C) सीता रामम
D) केजीएफ
Related Questions - 5
राज्य सभा के नए सभापति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) जगदीप धनखड़
B) पीयूष गोयल
C) वीरेन्द्र कुमार
D) गिरिराज सिंह