Question :

हाल ही में जारी 'सामाजिक प्रगति सूचकांक' (SPI) के तहत किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश का एसपीआई स्कोर सबसे अधिक है?


A) पुडुचेरी
B) गोवा
C) सिक्किम
D) दिल्ली

Answer : A

Description :


इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस एंड सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव द्वारा राज्यों और जिलों के लिए बनाया गया सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) जारी किया गया है. एसपीआई स्कोर के आधार पर, राज्यों और जिलों को सामाजिक प्रगति के छह स्तरों के तहत स्थान दिया गया है. पुडुचेरी, बहुत उच्च सामाजिक प्रगति (Very High Social Progress) के तहत देश में सबसे अधिक एसपीआई स्कोर (65.99) वाला राज्य है.


Related Questions - 1


केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किस शहर में खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया?


A) पुणे
B) अमरावती
C) उडुपी
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


"भारत के शीतलन क्षेत्र में जलवायु निवेश के अवसर" रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है?


A) यूनेस्को
B) विश्व बैंक
C) विश्व आर्थिक मंच
D) नीति आयोग

View Answer

Related Questions - 3


किस देश ने इंडियन पॉवर मार्किट से बिजली की आपूर्ति के लिए पीटीसी इंडिया के साथ साझेदारी की है?


A) चीन
B) जापान
C) बांग्लादेश
D) भूटान

View Answer

Related Questions - 4


फ्रांस के किस फुटबॉलर ने अपने 35वें जन्मदिन पर इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?


A) अल्फोंस अरेओला
B) करीम बेंजेमा
C) ह्यूगो लोरिस
D) बेंजामिन पावर्ड

View Answer

Related Questions - 5


ONGC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) अरुण कुमार सिंह
B) राजेश कुमार श्रीवास्तव
C) पंकज जैन
D) बी अशोक

View Answer