Question :

हाल ही में जारी 'सामाजिक प्रगति सूचकांक' (SPI) के तहत किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश का एसपीआई स्कोर सबसे अधिक है?


A) पुडुचेरी
B) गोवा
C) सिक्किम
D) दिल्ली

Answer : A

Description :


इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस एंड सोशल प्रोग्रेस इम्पेरेटिव द्वारा राज्यों और जिलों के लिए बनाया गया सामाजिक प्रगति सूचकांक (एसपीआई) जारी किया गया है. एसपीआई स्कोर के आधार पर, राज्यों और जिलों को सामाजिक प्रगति के छह स्तरों के तहत स्थान दिया गया है. पुडुचेरी, बहुत उच्च सामाजिक प्रगति (Very High Social Progress) के तहत देश में सबसे अधिक एसपीआई स्कोर (65.99) वाला राज्य है.


Related Questions - 1


आर्टन कैपिटल द्वारा प्रकाशित 2022 में वर्ल्ड स्ट्रोंगेस्ट पासपोर्ट सूची में भारत की रैंक क्या है?


A) 83
B) 87
C) 89
D) 77

View Answer

Related Questions - 2


"भारत के शीतलन क्षेत्र में जलवायु निवेश के अवसर" रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है?


A) यूनेस्को
B) विश्व बैंक
C) विश्व आर्थिक मंच
D) नीति आयोग

View Answer

Related Questions - 3


भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र है?


A) पुडुचेरी
B) दमन और दीव
C) लद्दाख
D) जम्मू और कश्मीर

View Answer

Related Questions - 4


किस एथलीट को राज्यसभा में उपाध्यक्ष पैनल के लिए नामित किया गया है?


A) पी.टी. उषा
B) हिमा दास
C) नीरज चोपड़ा
D) अन्नू रानी

View Answer

Related Questions - 5


भारत और कजाकिस्तान की सेनाएं भारत के किस राज्य में एक्सरसाइज 'काजिंद-22' का आयोजन कर रही है?


A) उत्तराखंड
B) असम
C) हिमाचल प्रदेश
D) मेघालय

View Answer