Question :

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किस शहर में खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया?


A) पुणे
B) अमरावती
C) उडुपी
D) वाराणसी

Answer : C

Description :


केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने उडुपी, कर्नाटक में खेल विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया है. यह स्पोर्ट्स साइंस सेंटर एथलीटों और खेल वैज्ञानिकों को एक मंच पर लायेगा. सरकार ने पांच साल की अवधि के दौरान खेल सुविधाओं में सुधार के लिए 2700 करोड़ रुपये और खेलो इंडिया गेम्स के लिए 3,136 करोड़ रुपये का निवेश किया है.


Related Questions - 1


'ग्रीन मेथनॉल' के कमर्शियल प्रोडक्शन की सुविधा के विकास के लिए NTPC ने किसके साथ एक MoU साइन किया है?


A) मैयर टेक्निमोंट ग्रुप
B) टाटा पॉवर
C) लेट्यूस ग्रो
D) ब्लू एप्पल

View Answer

Related Questions - 2


किस संस्था ने 'केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर समझौता आयोग' की स्थापना की है?


A) सेबी
B) सीबीआईसी
C) सीबीडीटी
D) प्रवर्तन निदेशालय

View Answer

Related Questions - 3


12 दिसंबर, 2022 को सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) अब्दुल नजीर
B) दीपांकर दत्ता
C) केएम जोसेफ
D) संजीव शर्मा

View Answer

Related Questions - 4


किस युगल जोड़ी ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मिक्स्ड टीम पिस्टल का खिताब जीता है?


A) अंजलि और सागर
B) यशस्वी और अभिनव
C) मनु भाकर और सरबजोत
D) दिव्या और इमरोज

View Answer

Related Questions - 5


 किस शब्द ने 2022 के लिए ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर जीता है?


A) मेटावर्स
B) आईस्टैंडविथ
C) गोब्लिन मोड
D) स्लोवेंली

View Answer