Question :

भारत और कजाकिस्तान की सेनाएं भारत के किस राज्य में एक्सरसाइज 'काजिंद-22' का आयोजन कर रही है?


A) उत्तराखंड
B) असम
C) हिमाचल प्रदेश
D) मेघालय

Answer : D

Description :


भारतीय सेना और कजाकिस्तान की सेना मेघालय में संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रही है. इसका आयोजन 15 से 28 दिसंबर तक किया जा रहा है. इस एक्सरसाइज की शुरुआत 2016 में अभ्यास प्रबल दोस्तीक (Prabal Dostyk) के रूप की गयी थी. वर्ष 2018 में इसका नाम बदलकर अभ्यास काजिंद कर दिया गया था.


Related Questions - 1


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के पहले ग्रीन स्टील ब्रांड को लांच किया इसका नाम क्या है?


A) कल्याणी फेरेस्टा
B) ज़ेरेमिस
C) एचबीआईएस समूह
D) इबरड्रोला

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय नौसेना द्वारा लॉन्च किए गए एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW-SWC) प्रोजेक्ट के पहले जहाज का नाम क्या है?


A) आईएनएस वगीर
B) आईएनएस अर्नाला
C) आईएनएस मोरमुगाओ
D) आईएनएस विक्रांत

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय नौसेना में शामिल किए गए P15B स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल विध्वंसक का क्या नाम है?


A) आईएनएस मोरमुगाओ
B) आईएनएस कोलकाता
C) आईएनएस कोच्चि
D) आईएनएस चेन्नई

View Answer

Related Questions - 4


किस टीम ने फीफा विश्व कप 2022 का ख़िताब जीता है?


A) जापान
B) अर्जेंटीना
C) फ्रांस
D) इंगलैंड

View Answer

Related Questions - 5


ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित मामलों के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय को नोडल मंत्रालय के रूप में मंजूरी दी गई है?


A) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
B) वित्त मंत्रालय
C) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
D) गृह मंत्रालय

View Answer