डेनमार्क में किसने हाल ही में विपक्ष के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया है?
A) लार्स लोके रासमुसेन
B) जैकब हनेरी जुमा
C) जैकब एलेमैन-जेन्सेन
D) मेटे फ्रेडरिकसन
Answer : D
Description :
सोशल डेमोक्रेटिक लीडर मेटे फ्रेडरिकसन एक बार फिर से डेनमार्क की प्रधानमंत्री बन गयी है. डेनमार्क में नवम्बर में जनरल इलेक्शन संपन्न हुए थे,जिसके बाद से बातचीत का दौर जारी था. लिबरल पार्टी के विपक्ष के लीडर जैकब एलेमैन-जेन्सेन उप प्रधानमंत्री बने है. साथ ही फॉर्मर पीएम और मॉडरेट पार्टी के लीडर लार्स लोके रासमुसेन को विदेशमंत्री नियुक्त किया गया है.
Related Questions - 1
G20 प्रेसीडेंसी के तहत G20 फाइनेंस ट्रैक एजेंडे की पहली बैठक कहां आयोजित की जाएगी?
A) बैंगलोर
B) नई दिल्ली
C) अहमदाबाद
D) भोपाल
Related Questions - 2
राज्य सभा के नए सभापति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) जगदीप धनखड़
B) पीयूष गोयल
C) वीरेन्द्र कुमार
D) गिरिराज सिंह
Related Questions - 3
फ्रांस के किस फुटबॉलर ने अपने 35वें जन्मदिन पर इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
A) अल्फोंस अरेओला
B) करीम बेंजेमा
C) ह्यूगो लोरिस
D) बेंजामिन पावर्ड
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किस राज्य में पराक्रम दिवस मनाया जाएगा?
A) गुजरात
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 5
किस देश ने मून स्पेस क्राफ्ट को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए स्ट्रीम का उपयोग किया है?
A) चीन
B) जापान
C) रूस
D) भारत