Question :

यूनाइटेड नेशन ने भारत की किस पहल को टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया है?


A) हर-घर जल योजना
B) नमामि गंगे
C) मेक इन इंडिया
D) स्टार्ट अप इंडिया

Answer : B

Description :


भारत के 'नमामि गंगे' पहल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा चलाये गए एक ग्लोबल मूवमेंट के तहत टॉप 10 वर्ल्ड रेस्टोरेशन फ्लैगशिप में स्थान दिया गया है. नमामि गंगे परियोजना की शुरुआत वर्ष 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी. इस पहल की शुरुआत गंगा नदी के प्रदुषण को कम करने और पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गयी थी.


Related Questions - 1


इंडियन एयरफोर्स ने किस मिसाइल के, एक्सटेंडेड रेंज एयर लॉन्च वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?


A) ब्रह्मोस
B) नाग
C) त्रिशूल
D) निर्भय

View Answer

Related Questions - 2


4 दिसंबर, 2022 को इंडोनेशिया में किस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था?


A) मौना लोआ
B) सेमेरु माउंट
C) माउंट एटना
D) मेरापी माउंट

View Answer

Related Questions - 3


भारत सरकार ने हाल ही में नेजल कोविड वैक्सीन के रूप में किस कंपनी की वैक्सीन को  मंजूरी दी है?


A) भारत बायोटेक
B) फाइजर
C) लीफोर
D) बायोकेम

View Answer

Related Questions - 4


पेरू की प्रथम महिला राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है?


A) लिज़ ट्रस
B) डीना बोलुआर्टे
C) एडा रिवास
D) अना जरा

View Answer

Related Questions - 5


किस संस्थान को 'G20 साइंस वर्किंग ग्रुप का सचिवालय' नाम दिया गया है?


A) आईआईटी मद्रास
B) आईआईटी बॉम्बे
C) आईआईएससी बेंगलुरु
D) आईआईटी दिल्ली

View Answer