Question :

किस राज्य ने भारत में पहला दिव्यांग विभाग स्थापित किया है?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक

Answer : B

Description :


महाराष्ट्र राज्य सरकार ने हाल ही में दिव्यांग जनों के लिए एक अलग सरकारी एजेंसी की स्थापना को अधिकृत किया है। इसकी घोषणा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर की गई थी। यह दिव्यांग व्यक्तियों की देखभाल और सुरक्षा की देखरेख के लिए एक अलग एजेंसी की मांग के 20 वर्षों के बाद आया है।


Related Questions - 1


किस खिलाड़ी को नवंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है?


A) आदिल रशीद
B) जोस बटलर
C) शाहीन शाह अफरीदी
D) विराट कोहली

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में नेपाल के नए पीएम के रूप में किसने शपथ ली है?


A) रवि लामिछाने
B) शेर बहादुर देउबा
C) पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
D) राजेंद्र लिंगडेन

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं है?


A) सानिया मिर्जा
B) पीवी सिंधु
C) साइना नेहवाल
D) पीटी उषा

View Answer

Related Questions - 4


इंडियन एयरफोर्स ने किस मिसाइल के, एक्सटेंडेड रेंज एयर लॉन्च वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?


A) ब्रह्मोस
B) नाग
C) त्रिशूल
D) निर्भय

View Answer

Related Questions - 5


डेनमार्क में किसने हाल ही में विपक्ष के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया है?


A) लार्स लोके रासमुसेन
B) जैकब हनेरी जुमा
C) जैकब एलेमैन-जेन्सेन
D) मेटे फ्रेडरिकसन

View Answer