Question :

भारत में नवंबर 2022 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति क्या है?


A) 5.88%
B) 5.44%
C) 5.22%
D) 5.48%

Answer : A

Description :


नवंबर 2022 में, भारत में खुदरा मुद्रास्फीति, जैसा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) द्वारा मापा जाता है, सालाना आधार पर 11 महीने के निचले स्तर 5.88% पर आ गई। अक्टूबर 2022 में महंगाई दर 6.77% थी। वैश्विक कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और बढ़ती उधार दरों के कारण पर्याप्त वृद्धि हुई है। इस साल पहली बार, मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) टॉलरेंस लेवल 2-6% के नीचे गिर गई।


Related Questions - 1


'ग्लोबल एविएशन सेफ्टी रैंकिंग' में भारत का स्थान क्या है?


A) 102
B) 48
C) 54
D) 63

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में नौसेना के पायलटों की पासिंग आउट परेड कहाँ हुई?


A) चेन्नई
B) अराकोणम
C) अम्मनूर
D) बैंगलोर

View Answer

Related Questions - 3


'दक्ष' किस संस्था द्वारा संचालित पेमेंट फ्रॉड रिपोर्टिंग मॉड्यूल है?


A) सेबी
B) नीति आयोग
C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
D) भारतीय रिजर्व बैंक

View Answer

Related Questions - 4


एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2035 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा, यह रिपोर्ट किसके द्वारा पब्लिश की गयी है?


A) वर्ल्ड बैंक
B) सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च
C) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम
D) आरबीआई

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में DGCA से किस स्टार्टअप कंपनी को 'टाइप सर्टिफिकेशन' और 'RPTO' अप्रूवल प्राप्त हुआ है?


A) एयर पिक्स
B) अमरिलो इंडिया
C) गरुड़ एयरोस्पेस
D) स्काईलार्क ड्रोनटेक

View Answer