Question :

"भारत के शीतलन क्षेत्र में जलवायु निवेश के अवसर" रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है?


A) यूनेस्को
B) विश्व बैंक
C) विश्व आर्थिक मंच
D) नीति आयोग

Answer : B

Description :


दो दिवसीय भारत जलवायु और विकास भागीदारों की बैठक के दौरान केरल की राज्य सरकार के साथ साझेदारी में विश्व बैंक द्वारा "भारत के शीतलन क्षेत्र में जलवायु निवेश अवसर" शीर्षक वाली रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत जल्द ही दुनिया में उन पहले स्थानों में से एक बन सकता है जहां गर्म हवाएं मानव के जीवित रहने की सीमा को पार कर सकती हैं।


Related Questions - 1


भारत की पहली मास-सेगमेंट फ्लेक्स-फ्यूल कार किस कंपनी द्वारा लॉन्च की गई है?


A) किआ मोटर्स
B) मारुति सुजुकी
C) टाटा मोटर्स
D) हुंडई

View Answer

Related Questions - 2


किस संस्थान ने 'सरकारी क्षेत्र में डेटा सिक्यूरिटी के लिए 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' जीता है?


A) आईआरसीटीसी
B) इसरो
C) नैसकॉम
D) यूआईडीएआई

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा देश भारत को S-400 एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति करता है?


A) यूएसए
B) इजराइल
C) रूस
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 4


भारत की किस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर 2023 में 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी' में नामित किया गया है?


A) ऑल दैट ब्रीथ्स
B) द एलिफेंट्स व्हिस्पर्स
C) द लास्ट फिल्म शो
D) नथिंग इज लॉस्ट

View Answer

Related Questions - 5


किस टीम ने फीफा विश्व कप 2022 का ख़िताब जीता है?


A) जापान
B) अर्जेंटीना
C) फ्रांस
D) इंगलैंड

View Answer