Question :

किसने हाल ही में भारत का पहला 'गैस प्राइस इंडेक्स' लांच किया है?


A) GAIL
B) ONGC
C) IGL
D) IGX

Answer : D

Description :


इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) द्वारा समर्थित इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने बेंचमार्क नेचुरल गैस की प्राइस को दर्शाने वाला भारत का पहला इंडेक्स जारी किया है. जिसको 'GIXI' नाम दिया गया है. इस इंडेक्स के तहत, कारोबार किए गए सभी गैस के लिए मात्रा-भारित एवरेज प्राइस, और पश्चिमी और दक्षिणी हब में गैस की कीमतों को प्रदर्शित किया जायेगा.


Related Questions - 1


फीफा विश्व कप 2022 में गोल्डन बॉल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?


A) किलियन एम्बाप्पे
B) लुका मोड्रिक
C) एंजो फर्नांडीज
D) लियोनेल मेसी

View Answer

Related Questions - 2


पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है?


A) बोंदिता आचार्य
B) एलिडा ग्वेरा
C) अल्बर्टीना अल्मेडा
D) इकबाल अहमद अंसारी

View Answer

Related Questions - 3


न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार किसने जीता है?


A) स्टीवन स्पीलबर्ग
B) सारा पोली
C) जीना प्रिंस-ब्लिथवुड
D) एसएस राजामौली

View Answer

Related Questions - 4


आर बीआई ने हाल ही में किस देश के साथ करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?


A) जापान
B) श्री लंका
C) मालदीव
D) बांग्लादेश

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य ने भारत में पहला दिव्यांग विभाग स्थापित किया है?


A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) मध्य प्रदेश
D) कर्नाटक

View Answer