Question :

किसने हाल ही में भारत का पहला 'गैस प्राइस इंडेक्स' लांच किया है?


A) GAIL
B) ONGC
C) IGL
D) IGX

Answer : D

Description :


इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) द्वारा समर्थित इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने बेंचमार्क नेचुरल गैस की प्राइस को दर्शाने वाला भारत का पहला इंडेक्स जारी किया है. जिसको 'GIXI' नाम दिया गया है. इस इंडेक्स के तहत, कारोबार किए गए सभी गैस के लिए मात्रा-भारित एवरेज प्राइस, और पश्चिमी और दक्षिणी हब में गैस की कीमतों को प्रदर्शित किया जायेगा.


Related Questions - 1


'अंतर्राष्ट्रीय जलवायु क्लब' किसके द्वारा शुरू किया गया है?


A) G-7
B) विश्व बैंक
C) G-20
D) सार्क

View Answer

Related Questions - 2


अमेरिका में 'द एमिसरी ऑफ पीस' अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?


A) दलाई लामा
B) सद्गुरु
C) श्री श्री रविशंकर
D) रामदेव

View Answer

Related Questions - 3


भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का एक और सफल परीक्षण किया, इसकी मारक क्षमता क्या है?


A) 2000-3000 किमी
B) 2000-3500 किमी
C) 4000-4500 किमी
D) 5000-5500 किमी

View Answer

Related Questions - 4


भारत में नवंबर 2022 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति क्या है?


A) 5.88%
B) 5.44%
C) 5.22%
D) 5.48%

View Answer

Related Questions - 5


किस देश ने ऐतिहासिक परमाणु संलयन पर नया परीक्षण किया है?


A) यूएसए
B) चीन
C) जापान
D) भारत

View Answer