Question :

प्रोबा-3 मिशन किस अंतरिक्ष एजेंसी का है जिसे ISRO द्वारा लॉन्च किया जा रहा है?


A) नासा
B) ईएसए
C) जेएएक्सए
D) सीएनएसए

Answer : B

Description :


ईएसए (यूरोपीय अंतरिक्ष अभिकरण) द्वारा प्रोबा-3 मिशन 4 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी59 के माध्यम से लॉन्च किया जायेगा, जो 550 किलोग्राम उपग्रहों को स्पेस में ले जायेगा. यह प्रयास इसरो और एनएसआईएल की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है.


Related Questions - 1


भारत सरकार ने अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से कार्गो आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?


A) 'जल परिवहन' मिशन
B) 'जलवाहक' योजना
C) 'राष्ट्रीय जलमार्ग' योजना
D) 'हरित परिवहन' योजना

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?


A) नरेंद्र मोदी
B) अमित शाह
C) एस जयशंकर
D) चिराग पासवान

View Answer

Related Questions - 3


हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन हर साल किस राज्य में किया जाता है?


A) नगालैंड
B) असम
C) त्रिपुरा
D) मेघालय

View Answer

Related Questions - 4


डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवार्ड्स में किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा?


A) अमिताभ बच्चन
B) रॉबर्ट डाउने जूनियर
C) एंग ली
D) विन डीजल

View Answer

Related Questions - 5


संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग के 68वें सत्र की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा?


A) भारत
B) जर्मनी
C) ब्राजील
D) यूएई

View Answer