किस एथलीट को राज्यसभा में उपाध्यक्ष पैनल के लिए नामित किया गया है?
A) पी.टी. उषा
B) हिमा दास
C) नीरज चोपड़ा
D) अन्नू रानी
Answer : A
Description :
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रसिद्ध पूर्व एथलीट और सांसद पीटी उषा को उच्च सदन के उपाध्यक्षों के पैनल में नामित किया है। धनखड़ ने सदन में बताया कि यह पहली बार है जब किसी मनोनीत सदस्य को वाइस चेयरमैन पैनल के लिए चुना गया है। उनके साथ वाईएसआरसी के सांसद विजय साई रेड्डी को भी चुना गया है।
Related Questions - 1
किस देश ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है?
A) रूस
B) सर्बिया
C) स्पेन
D) अर्जेंटीना
Related Questions - 2
9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो 2022 का उद्घाटन कहां किया गया है?
A) हैदराबाद
B) भोपाल
C) गोवा
D) पुणे
Related Questions - 3
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2018-20 के दौरान भारत में मातृ मृत्यु दर (MTR) क्या है?
A) 97 (प्रति एक लाख जीवित बच्चे)
B) 130 (प्रति एक लाख जीवित बच्चे)
C) 120 (प्रति एक लाख जीवित बच्चे)
D) 98 (प्रति एक लाख जीवित बच्चे)
Related Questions - 4
किस देश ने अरब निर्मित पहला लूनर स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है?
A) कतर
B) बहरीन
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) सऊदी अरब
Related Questions - 5
हाल ही में जारी 'सामाजिक प्रगति सूचकांक' (SPI) के तहत किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश का एसपीआई स्कोर सबसे अधिक है?
A) पुडुचेरी
B) गोवा
C) सिक्किम
D) दिल्ली