किस एथलीट को राज्यसभा में उपाध्यक्ष पैनल के लिए नामित किया गया है?
A) पी.टी. उषा
B) हिमा दास
C) नीरज चोपड़ा
D) अन्नू रानी
Answer : A
Description :
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रसिद्ध पूर्व एथलीट और सांसद पीटी उषा को उच्च सदन के उपाध्यक्षों के पैनल में नामित किया है। धनखड़ ने सदन में बताया कि यह पहली बार है जब किसी मनोनीत सदस्य को वाइस चेयरमैन पैनल के लिए चुना गया है। उनके साथ वाईएसआरसी के सांसद विजय साई रेड्डी को भी चुना गया है।
Related Questions - 1
डेनमार्क में किसने हाल ही में विपक्ष के साथ मिलकर नई सरकार का गठन किया है?
A) लार्स लोके रासमुसेन
B) जैकब हनेरी जुमा
C) जैकब एलेमैन-जेन्सेन
D) मेटे फ्रेडरिकसन
Related Questions - 2
भारत के किस शहर को भारत की G20 की प्रेसीडेंसी के तहत, U20 साइकिल (U20 cycle) की मेजबानी के लिए चुना गया है?
A) अहमदाबाद
B) लखनऊ
C) इंदौर
D) मुंबई
Related Questions - 3
कौन सा राज्य भारत में स्वयं का जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
A) केरल
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश
D) तमिलनाडु
Related Questions - 4
किस खिलाड़ी को नवंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है?
A) आदिल रशीद
B) जोस बटलर
C) शाहीन शाह अफरीदी
D) विराट कोहली
Related Questions - 5
किस संस्थान को 'G20 साइंस वर्किंग ग्रुप का सचिवालय' नाम दिया गया है?
A) आईआईटी मद्रास
B) आईआईटी बॉम्बे
C) आईआईएससी बेंगलुरु
D) आईआईटी दिल्ली