Question :

कृषि कार्यों के लिए प्रदेश में कितने घंटे लगातार विद्युत उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है ?


A) 6 घंटे
B) 8 घंटे
C) 10 घंटे
D) 12 घंटे

Answer : B

Description :


कृषि कार्यों के लिए आठ घंटे लगातार विद्युत प्रदाय सुनिश्चित करने के लिए 5,257 करोड़ रुपये की फीडर विभक्तिकरण योजना प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए वर्ष 2012-13 में अनुमानित कुल निवेश 2,078 करोड़ रुपये है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?


A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983

View Answer

Related Questions - 2


‘सेलिंग स्कूल’ खोलने में निम्न में से किसका सहयोग रहा है?


A) भारतीय नौसेना
B) भारतीय वायु सेना
C) भारतीय थल सेना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि किस पुरस्कार की है?


A) कबीर सम्मान
B) लता मंगेशकर पुरस्कार
C) शिखर पुरस्कार
D) शरद जोशी सम्मान

View Answer

Related Questions - 4


भारतवर्ष की सबसे बड़ी मस्जिद (Mosque)-


A) मांडू में है
B) ग्वालियर में है
C) भोपाल में है
D) इंदौर में है

View Answer

Related Questions - 5


विख्यात् चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को निम्नलिखित किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?


A) कालिदास सम्मान
B) तुलसी सम्मान
C) महात्मा गाँधी सम्मान
D) अ.भा. इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

View Answer