Question :

कृषि कार्यों के लिए प्रदेश में कितने घंटे लगातार विद्युत उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है ?


A) 6 घंटे
B) 8 घंटे
C) 10 घंटे
D) 12 घंटे

Answer : B

Description :


कृषि कार्यों के लिए आठ घंटे लगातार विद्युत प्रदाय सुनिश्चित करने के लिए 5,257 करोड़ रुपये की फीडर विभक्तिकरण योजना प्रदेश में क्रियान्वित की जा रही है। इसके लिए वर्ष 2012-13 में अनुमानित कुल निवेश 2,078 करोड़ रुपये है।


Related Questions - 1


भौगोलिक संरचना की दृष्टि से मध्यप्रदेश के संबंध में सही कथन/कथनों को छाँटिए-


A) नर्मदा-सोन अक्ष के दक्षिण में सतपुड़ा की श्रेणी है।
B) मध्य-उच्च प्रदेश गंगा के बेसीन का भाग है।
C) पूर्वी पठार महानदी और सोन नदी के बेसीन का भाग है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में निम्न में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति पाई जाती है?


A) संथाल
B) लुशाई
C) माडिया
D) अनगामी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं?


A) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
B) सोरजिनी नायडू
C) सरला ग्रेवाल
D) राजकुमारी अमृतकौर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन नगरी ‘धारोट’ को उज्जनियी के स्थान पर मालवा की राजधानी बनाने का श्रेय निम्न में से किस शासक को हैं?


A) राजा मुंज को
B) राजा धंग को
C) राजा मानसिंह तोमर को
D) राजा अजयपाल को

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष के जंगलों का सबसे बड़ा क्षेत्र-


A) असम में है
B) उत्तर प्रदेश में है
C) उत्तर प्रदेश में है
D) अरुणाचल प्रदेश में है

View Answer