Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नही है-


A) महेश्वर
B) इंदिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

Answer : D

Description :


महेश्वर एवं इंदिरा सागर बाँध नर्मदा नदी पर निर्मित हैं। बरगी बाँध नर्मदा की सहायक नदी बरगी पर निर्मित है। जबकि गाँधी सागर बाँध चम्बल नदी पर बनाया गया है। अतः गाँधी सागर बाँध नर्मदा से संबंधित नहीं है।


Related Questions - 1


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना में सर्वाधिक एवं न्यूनतम वृद्धि करने वाले सही युग्म को बताइये-


A) ग्वालियर-देवास
B) भोपाल-अलीराजपुर
C) जबलपुर-हरदा
D) इन्दौर-अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो के प्रसिद्ध मन्दिरों का निर्माण किस चन्देल शासक के समय किया गया?


A) धंग
B) यशोवर्मन
C) राहिल
D) हर्ष

View Answer

Related Questions - 4


भरहुत स्तूप की खोज किसने की थी?


A) कनिंघम
B) शाहनी
C) जॉन मार्शल
D) श्री वाकणकर

View Answer

Related Questions - 5


दीनदयाल चलित अस्पताल योजना वर्तमान में प्रदेश के कितने आदिवासी विकास खण्डों में संचालित की जा रही है?


A) 11
B) 39
C) 86
D) 89

View Answer