Question :

मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की अर्थ व्यवस्था में नदियों का महत्वपूर्ण स्थान है। वह सिंचाई के साथ ही जलविद्युत के निर्माण में उपयोगी है। इस मामले में राज्य सम्पन्न है, क्योंकि मध्यप्रदेश में देश की सर्वाधिक नदियाँ प्रवाहित होती हैं।


Related Questions - 1


मालवा विद्रोह के समय इंदौर का कर्नल कौन था?


A) डयूरेण्ड
B) स्टाकतो ट्रेर्बन
C) लुडओं
D) कोब

View Answer

Related Questions - 2


‘मध्यप्रदेश नमामि’ पुस्तक के रचयिता है-


A) शिवमंगलसिंह ‘सुमन’
B) नामवर सिंह
C) माखनलाल चतुर्वेदी
D) डॉ. वासुदेव शरण उपाध्याय

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1901 से 2001 के सौ वर्षों में मध्यप्रदेश का जन घनत्व कितना प्रतिशत बढ़ा?


A) 333.42%
B) 343.84%
C) 378.05%
D) 396.77%

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजनाओं को उनके प्रारंभ हुए वर्ष से मिलान कीजिए?

 

परियोजना वर्ष
 A. बाण सागर परियोजना  1. 1953-54 
 B. राजघाट परियोजना  2. 1971
 C. बारगी परियोजना  3. 1978
 D. चम्बल घाटी परियोजना   4. 1972

     

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 4, 2, 1
C) 4, 3, 1, 2
D) 2, 1, 4, 3

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस नगर में प्रदेश का उच्च न्यायालय स्थित है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer