Question :

मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश की अर्थ व्यवस्था में नदियों का महत्वपूर्ण स्थान है। वह सिंचाई के साथ ही जलविद्युत के निर्माण में उपयोगी है। इस मामले में राज्य सम्पन्न है, क्योंकि मध्यप्रदेश में देश की सर्वाधिक नदियाँ प्रवाहित होती हैं।


Related Questions - 1


कोल जनजाति पायी जाती हैः


A) रीवा, सतना, सीधी, शहडोल
B) छिंदवाडा, मण्डला, बालाघाट, रीवा
C) इन्दौर, भोपाल, मण्डला, झाबुआ
D) झाबुआ, धार, खरगौन, दतिया

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश से कौन-सी अक्षांश रेखा गुजरती है?


A) भूमध्य रेखा
B) मकर रेखा
C) कर्क रेखा
D) उत्तरी ध्रुव वृत्त रेखा

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की जनांकीय विशेषताओं में सही को चुनिए-

 

(1) प्रदेश की क्रियाशील जनसंख्या का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

(2) कार्यशील महिलाओं का औसत राष्ट्रीय औसत से अधिक है

(3) मुख्य कार्यशील जनसंख्या का प्रतिशत 31.66 है, जबकि सीमांत का 11.09% है

(4) कार्यशील जनसंख्या का 18.29 प्रतिशत कृषक है

(5) कार्यशील जनसंख्या का 12.26 प्रतिशत खेतिहर मजदूर है।


A) 1, 2, 3, 5
B) 1, 2, 3, 4, 5
C) 1, 2, 3, 4
D) 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में ‘पानी रोको अभियान’ कब शुरु हुआ?


A) 15 फरवरी, 2001
B) 2 अक्टूबर, 2001
C) 7 मई, 2001
D) 5 जून, 2001

View Answer

Related Questions - 5


देश का प्रथम ऑप्टीकल फाइबर का कारखाना निम्नलिखित किस देश के साथ मण्डीदीप में स्थापित किया जा रहा है?


A) दक्षिण कोरिया
B) जापान
C) चीन
D) जर्मनी

View Answer