Question :

मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


34वें राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश के अजय ने निम्नलिखित किस स्पर्द्धा में स्वर्णपदक जीता?


A) कुश्ती
B) मुक्केबाजी
C) भारोत्तोलन
D) हैमर थ्रो

View Answer

Related Questions - 2


प्रशासनिक नियंत्रण के आधार पर वर्गीकृत वनों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राजकीय वन पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आते हैं
B) स्थानीय नगरपालिकाओं तथा परिषदों के द्वारा नियंत्रित वन निगम निकाय न कहलाते हैं
C) निजी वन व्यक्तिगत लोगों के अधिकार में होते हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव कौन थीं?


A) सरला ग्रेवाल
B) निर्मला बुच
C) रुपा बोस
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का प्रमुख पर्यटक स्थल ‘पचमढ़ी’ किस पर्वत श्रेणी में अवस्थित है?


A) मैकाल
B) सतपुड़ा
C) विन्ध्याचल
D) अरावली

View Answer

Related Questions - 5


‘जहाँगीर जस चंद्रिका’ किसकी रचना है?


A) केशवदास
B) भर्तृहरि
C) भवभूति
D) पद्माकर

View Answer