Question :

मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का नया विधान सभा भवन किस नाम से जाना जाता है?


A) राजीव गांधी विधान सभा भवन
B) मध्यप्रदेश विधान सभा भवन
C) अशोक भवन
D) इंदिरा गांधी विधान सभा भवन

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में 'दीन दयाल समर्थ योजना' कब प्रारंभ की गई?


A) 2000
B) 2001
C) 2004
D) 2008

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में मध्यप्रदेश का कौन-सा स्थान है?


A) पाँचवां
B) छठा
C) सातवां
D) आठवां

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में देश की कितनी नदियाँ बहती हैं?


A) सर्वाधिक
B) सबसे कम
C) मध्यम
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. एच. डी. सांकलिया ने मध्य प्रदेश के किन स्थानों से सिंधुघाटी सभ्यता की खोज की थी?


A) नागदा - कायथा
B) महेश्वर - नवदाटोली
C) एरण - भरहुत
D) कसरावद - सांची

View Answer