Question :

मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


राज्य का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहाँ स्थापित है?


A) खण्डवा
B) बुरहानपुर
C) मंदसौर
D) सागर

View Answer

Related Questions - 2


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन सी बोली नहीं बोली जाती है?


A) मालवी
B) बुंदेलखंडी
C) गौंडी
D) कौरवी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किस नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है?


A) चम्बल
B) सोन
C) चम्बल
D) कालीसिंध

View Answer

Related Questions - 5


सेंधवा में किसके नेतृत्व में आदिवासियों ने विद्रोह किया था?


A) भीमा नायक
B) भृगु नायक
C) रतन सिंह
D) सुन्दर भील

View Answer