मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?
A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा असंगत है?
A) सायकल उद्योग - गुना
B) घड़ी कारखाना - ग्वालियर
C) छाता उद्योग - महू
D) डीजल इंजन कारखाना - इन्दौर
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के महालेखाकार का कार्यालय कहाँ स्थित है?
A) सागर
B) गुना
C) ग्वालियर
D) टीकमगढ़
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असत्य है?
A) मध्यप्रदेश साहित्य परिषद - 1954
B) मध्यप्रदेश हिन्दी ग्रंथ अकादमी - 1969
C) मध्यप्रदेश संस्कृत अकादमी - 1987
D) मध्यप्रदेश सिंधी अकादमी - 1983
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के किस साहित्यकार की साधना स्थली उत्तर प्रदेश तथा समाधि स्थल राजस्थान रही?
A) केशवदास
B) पद्माकर
C) भर्तृहरि
D) भूषण
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में पशु घनत्व के आधार पर किस जिले का प्रथम स्थान है?
A) रीवा-टीकमगढ़
B) मण्डला-डिन्डोरी
C) रीवा-सीधी
D) झाबुआ-धार