Question :

मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


‘पार्क इण्टर प्रीटेशन’ योजना कहाँ लागू है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में ग्राम सभाओं की लगभग कितनी संख्या है?


A) 25000
B) 44000
C) 53000
D) 72000

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की सबसे ऊँची पर्वत चोटी धूपगढ़ किस जिले में स्थित है?


A) होशंगाबाद
B) रीवा
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 4


विश्वविख्यात् खजुराहों के मन्दिरों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

View Answer

Related Questions - 5


अविभाजित मध्यप्रदेश की सीमा कितने राज्यों को स्पर्श करती थी?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer