मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?
A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।
Related Questions - 1
प्राचीन मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस क्षेत्र के शासक महाभारत युद्ध में कौरवों की तरफ से लड़े थे?
A) अवन्ति
B) अंधन
C) निषद
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश के किस स्थान पर खैर से कत्था बनाने का कारखाना स्थापित है
A) शिवपुरी
B) भोपाल
C) सीहोर
D) रायसेन
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश का निम्नलिखित कौन-सा क्षेत्र चावल तथा कपास का क्षेत्र कहलाता है?
A) खण्डवा
B) शिवपुरी
C) ग्वालियर
D) शाजापुर
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-
कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।
कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है
Related Questions - 5
11 से 18 वर्ष की किशोरियों के पोषण एवं स्वास्थ्य सुधार और उन्हें जीवनोपयोगी अन्य प्रशिक्षण देने हेतु शुरू की गई राजीव गाँधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजना प्रदेश के कितने जिलों में की गई थी?
A) 10
B) 15
C) 20
D) 25