Question :

मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पाण्डव गुफाएँ कहाँ पर स्थित हैं?


A) पचमढ़ी
B) नागदा
C) पीतनगर
D) खलघाट

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सचिवालय है-


A) भोपाल में
B) जबलपुर में
C) ग्वालियर में
D) इन्दौर में

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की कौन-सी परियोजना उत्तर प्रदेश के सहयोग से बनी है?


A) केन बहुउद्देशीय परियोजना
B) पेंच परियोजना
C) कुरनाला परियोजना
D) चम्बल घाटी परियोजना

View Answer

Related Questions - 4


केन-बेतवा परियोजना से मध्यप्रदेश की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी?


A) 3.90 लाख
B) 4.90 लाख
C) 5.50 लाख
D) 6.50 लाख

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में व्याघ्र अभयारण्य कौन-सा नहीं है?


A) कान्हा
B) रणथम्भौर
C) काजीरंगा
D) बाँधवगढ़

View Answer