मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?
A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?
A) 11.8 प्रतिशत
B) 12.30 प्रतिशत
C) 33 प्रतिशत
D) 38 प्रतिशत
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी किस ग्राम में लगाया गया है?
A) मण्डलपुर (भोपाल)
B) कस्तूरबा (इंदौर)
C) रुपगढ़ी (ग्वालियर)
D) गाँधीपुर (इंदौर)
Related Questions - 3
मध्य प्रदेश का वह महान शासक कौन था जो निर्माता, विद्वान, लेखक, विद्यालय का संस्थापक एवं दानशील प्रवृत्ति का था?
A) राजा जयबल
B) राजा मुंज
C) राजा धंग
D) राजा भोज
Related Questions - 4
निम्न में से किसमें लोहे की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है?
A) हेमेटाइड
B) मैग्नेटाइट
C) लाइमोनाइट
D) साइडेराइट
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में खेलकूद के क्षेत्र में निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है?
A) विश्वामित्र (प्रशिक्षक को)
B) एकलव्य (कनिष्ठ खिलाड़ियों को)
C) विक्रम (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को)
D) उपर्युक्त सभी