मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?
A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश निम्न में से किस उपज के सर्वाधित उत्पादन के लिए जाना जाता है?
A) रुई
B) सोयाबीन
C) धान
D) मूंगफली
Related Questions - 2
अगासोह (बीना) की तेलशोधन रिफाइनरी किस देश के सहयोग से बनी है?
A) कुवैत
B) इराक
C) जोर्डन
D) ओमान
Related Questions - 3
वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?
A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी
Related Questions - 4
तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है?
A) आदिवासी कला
B) लोककला
C) पारम्परिक कला
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 5
कालिदास के किस ग्रंथ में अमरकंटक के सौन्दर्य का चित्रण किया गया है?
A) कुमारसंभवम्
B) शाकुन्तलम्
C) मेघदूतम्
D) ऋतुसंहार