Question :

मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


‘होशंगशाह’ किस वंश का था?


A) गोरी वंश
B) गजनवी वंश
C) लोदी वंश
D) सैयद वंश

View Answer

Related Questions - 2


लामानाई उस व्यक्ति को कहा जाता है, जो विवाह करता हैः


A) सेवा विवाह
B) पलायन विवाह
C) ब्रह्म विवाह
D) राक्षस विवाह

View Answer

Related Questions - 3


टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रदेश के किन शहरों में अपने कार्यक्षेत्र को विस्तार देने के लिए राज्य सरकार के साथ 50 एकड़ जमीन पर आई. टी. पार्क विकसित करने के लिए एक समझौता किया है?


A) जबलपुर एवं विदिशा
B) इन्दौर एवं भोपाल
C) उज्जैन एवं देवास
D) महू एवं गुना

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में राजा भोज खुला विश्व विद्यालय कहाँ है?


A) दतिया
B) अशोकनगर
C) नीमच
D) भोपाल

View Answer

Related Questions - 5


कत्था किस वृक्ष की लकड़ी से बनाया जाता है?


A) खैर
B) सागौन
C) महोगनी
D) साल

View Answer