Question :

मध्यप्रदेश में औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान सबसे कम निम्नलिखित किस माह में पाया जाता है?


A) दिसम्बर
B) जनवरी
C) मार्च
D) मई

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के औसत अधिकतम तथा न्यूनतम दैनिक तापमान में भी कुछ विशेषताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। औसत अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सबसे कम दिसम्बर में पाया जाता है। यह केवल कुछ स्थानों पर जैसे सागर में जनवरी में पाया जाता है, किन्तु कुछ ऐसे भाग भी हैं जहां न्यूनतम औसत दैनिक तापमान दिसम्बर में सबसे कम होता है। इसके विपरीत अधिकतम सबसे कम तापमान (गुना, सतना एवं इन्दौर) जनवरी में पाया जाता है। इसी प्रकार अधिकतम दैनिक तापमान अधिकतर स्थानों पर मई माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पाये जाने वाले पक्षियों में छोटी मुरधती, खीरा एवं गर्टिया निम्नलिखित किस पक्षी के प्रकार हैं?


A) तीतर
B) बत्तख
C) बटेर
D) सारस

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश राजस्व के संभागीय सर्किट कोर्ट निम्नलिखित किस संभाग में नहीं है?


A) रीवा
B) सागर
C) होशंगाबाद
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में निम्नलिखित किस वनोत्पाद के रूप में वर्ष 2011 मनाया गया?


A) महुआ
B) साल
C) बाँस
D) साबे घास

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में 'पार्क इण्टरप्रिवेन्शन' योजना लागू की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) माधव राष्ट्रीय उद्यान
C) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में यूरेनियम पाया जाता है-


A) गोंडवाना
B) सरगुजा
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer