Question :

बाण सागर परियोजना से मध्यप्रदेश के कितने क्षेत्र पर सिंचाई होगी?


A) 94 हजार 398 हेक्टेयर
B) 1.5 लाख हेक्टेयर
C) 1 लाख 53 हजार 687 हेक्टेयर
D) 1 लाख 70 हजार 140 हेक्टेयर

Answer : C

Description :


सोन नदी पर निर्मित बाण सागर परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश की संयुक्त परियोजना है। जिसमें उत्तर प्रदेश की 1.5 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि, बिहार की 94 हजार 398 हेक्टेयर तथा मध्यप्रदेश की 153,687 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित की जा सकेगी।a


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल को तब तक नहीं हटाया जा सकता है, जब तक उन्हें विश्वास प्राप्त है-


A) शासन के सत्तारुढ़ राजनीतिक दल का
B) राज्य विधान सभा का
C) राज्यपाल का
D) इन सभी का

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किस जनजाति में ‘पड़ियार’ और ‘भूमका’ को अति सम्मान प्राप्त है?


A) सहरिया
B) कोरकू
C) भारिया
D) मुरिया

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है?


A) 9.38 प्रतिशत
B) 10.21 प्रतिशत
C) 11.25 प्रतिशत
D) 12.36 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्न पुलिस संस्थानों को उनके मुख्यालय से सुमेलित करेः

 

 (अ) पुलिस वायरलेस प्रशिक्षण महाविद्यालय  1. सागर
 (ब) पुलिस वर्कशॉप प्रशिक्षण शाला  2. भोपाल
 (स) यातायात पुलिस प्रशिक्षण संस्थान   3. इन्दौर
 (द) जवाहरलाल नेहरु पुलिस अकादमी  4. रीवा

      

कूट : (अ) (ब) (स) (द)


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 2, 4, 3, 1
D) 1, 2, 4, 3

View Answer