Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

Answer : C

Description :


पार्वती (सीहोर), कालीसिंध (देवास), कुनू (शिवपुरी का पठार), तीनों चम्बल की सहायक नदियाँ हैं अर्थात् चम्बल में मिलती हैं, जबकि कुँवारी नदी सिंध की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के बीना से राजस्थान के कोटा जाने वाले रेलमार्ग का निर्माण कब हुआ?


A) 1867
B) 1890
C) 1895
D) 1905

View Answer

Related Questions - 2


इन्दिरा सागर परियोजना से कितना विद्युत उत्पादन का लक्ष्य है?


A) 400 मेगावॉट
B) 520 मेगावॉट
C) 1000 मेगावॉट
D) 1200 मेगावॉट

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2006 में लोकार्पित मध्यप्रदेश की मान परियोजना किस नदी पर निर्मित की गई है?


A) बेतवा नदी
B) मान नदी
C) ताप्ती नदी
D) काली सिन्ध नदी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा बाँध नर्मदा नदी से सम्बन्धित नहीं है?


A) महेश्वर
B) इन्दिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस जिले में 40 करोड़ की लागत से मसाला उद्योग लगाने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है?


A) गुना
B) शहडोल
C) रतलाम
D) इन्दौर

View Answer