Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

Answer : C

Description :


पार्वती (सीहोर), कालीसिंध (देवास), कुनू (शिवपुरी का पठार), तीनों चम्बल की सहायक नदियाँ हैं अर्थात् चम्बल में मिलती हैं, जबकि कुँवारी नदी सिंध की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की सीमा का सम्पर्क अन्य कितने राज्य से है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के राजकीय पक्षी दूधराज (पैराडाइज फ्लाइकेचर) के संरक्षण के लिए निम्नलिखित कौन-सा अभयारण्य प्रसिद्ध है?


A) बोरी अभयारण्य
B) सरदारपुर अभयारण्य
C) सिंघोरी अभयारण्य
D) पनपथा अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में संगीत शिक्षा के सतत् विकास के लिए इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) ग्वालियर
B) इंदौर
C) खैरागढ़
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका योजना कब प्रारंभ की गई?


A) 2002
B) 2004
C) 2006
D) 2007

View Answer

Related Questions - 5


प्रशासनिक नियंत्रण के आधार पर वर्गीकृत वनों से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राजकीय वन पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण के अंतर्गत आते हैं
B) स्थानीय नगरपालिकाओं तथा परिषदों के द्वारा नियंत्रित वन निगम निकाय न कहलाते हैं
C) निजी वन व्यक्तिगत लोगों के अधिकार में होते हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

View Answer