Question :

निम्नलिखित में से मध्यप्रदेश की वह कौन सी नदी है, जो चम्बल में नहीं मिलती है?


A) नर्मदा
B) कालीसिंध
C) कुँवारी
D) कुनू नदी

Answer : C

Description :


पार्वती (सीहोर), कालीसिंध (देवास), कुनू (शिवपुरी का पठार), तीनों चम्बल की सहायक नदियाँ हैं अर्थात् चम्बल में मिलती हैं, जबकि कुँवारी नदी सिंध की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किन नगरों के महापौर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया?

 

(1) इंदौर

(2) भोपाल

(3) जबलपुर

(4) ग्वालियर

(5) उज्जैन

 

सही कूट को चुनें-


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4, 5
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 2


गोविन्द बल्लभ पन्त सागर आधा उत्तर प्रदेश एवं आधा मध्यप्रदेश में बना है, मध्यप्रदेश के यह किस जिले में है?


A) सीधी
B) सतना
C) डिंडोरी
D) अनूपपुर

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के किन क्षेत्रों में पंचवन योजना लागू की गई है?


A) 30% से कम वन क्षेत्रों में
B) 33% से कम वन क्षेत्रों में
C) 35% से कम वन क्षेत्रों में
D) 38% से कम वन क्षेत्रों में

View Answer

Related Questions - 4


भौतिक बनावट की दृष्टि से वर्तमान मध्यप्रदेश को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीवों को गोद लेने की योजना प्रारंभ की गई है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

View Answer