Question :

घाटीगाँव अभयारण्य किस स्थान पर अवस्थित है?


A) ग्वालियर
B) होशंगाबाद
C) धार
D) राजगढ़

Answer : A

Description :


घाटीगाँव अभयारण्य (इसे ग्रेट इंडियन बस्टर्ड अभयारण्य के नाम से भी जाना जाता है।) एक वन्यजीव अभयारण्य है जो मध्यप्रदेश में ग्वालियर के निकट स्थित है। यह अभयारण्य सोहन चिडिया (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) की घनी आबादी के लिए प्रसिद्ध है। इस पार्क की स्थापना 1981 में हुई थी।


Related Questions - 1


इंदौर में स्थापित किए जाने वाले भाभा परमाणु केंद्र के प्रथम औद्योगीकरण केंद्र का क्या नाम है?


A) भीम
B) कैट
C) अर्जुन
D) क्रिएशन

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का प्रथम सौर ऊर्जा ग्राम है-


A) कस्तूरबा (इंदौर)
B) शाहपुरा (मण्डला)
C) सबलगढ़ (मुरैना)
D) दबोह (भिण्ड)

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश में दूसरी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक राशि किस क्षेत्र में लगायी गई?


A) उद्योग
B) कृषि
C) शिक्षा
D) परिवहन और संचार

View Answer

Related Questions - 4


खनिज और उनसे संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

  

a. मैंग्नीज 1. बालाघाट
b. लौह अयस्क 2. बस्तर
c. बॉक्साइट 3. मंडला
d. कोयला 4. शहडोल

 

 

 

कूटः a b c d


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस पक्षी विज्ञानी ने मध्यप्रदेश के पक्षियों का अध्ययन किया है?


A) एच.ई. बार्नस्
B) सलीम अली
C) हिसलर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer