Question :

घाटीगाँव अभयारण्य किस स्थान पर अवस्थित है?


A) ग्वालियर
B) होशंगाबाद
C) धार
D) राजगढ़

Answer : A

Description :


घाटीगाँव अभयारण्य (इसे ग्रेट इंडियन बस्टर्ड अभयारण्य के नाम से भी जाना जाता है।) एक वन्यजीव अभयारण्य है जो मध्यप्रदेश में ग्वालियर के निकट स्थित है। यह अभयारण्य सोहन चिडिया (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) की घनी आबादी के लिए प्रसिद्ध है। इस पार्क की स्थापना 1981 में हुई थी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के निम्नलिखित किस राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणी संरक्षण के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) जीवाश्म (फॉसिल) राष्ट्रीय उद्यान
C) संजय राष्ट्रीय उद्यान
D) वन्य विहार राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित का मेल कराएँ-

 

 (अ) तानसेन का मकबरा  1. विदिशा
 (ब) साँची के स्तूप  2. ग्वालियर
 (स) महाकालेश्वर  3. खण्डवा
 (द) ओंकारेश्वर  4. उज्जैन

 

कूट :  अ,  ब,  स,  द


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 1, 4, 2, 3

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश से कौन-सी अक्षांश रेखा गुजरती है?


A) भूमध्य रेखा
B) मकर रेखा
C) कर्क रेखा
D) उत्तरी ध्रुव वृत्त रेखा

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2001 की जनसंख्या के अनुसार मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनसंख्या कितनी थी?


A) 4,43,80,873
B) 5,23,72,482
C) 5,53,72,482
D) 3,93,27,759

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के तट पर मांधाता नगरी किसने बसायी थी ?


A) मुचुकुन्द
B) मांधाता
C) महिष्मत
D) कार्तवीर्य अर्जुन

View Answer