Question :

घाटीगाँव अभयारण्य किस स्थान पर अवस्थित है?


A) ग्वालियर
B) होशंगाबाद
C) धार
D) राजगढ़

Answer : A

Description :


घाटीगाँव अभयारण्य (इसे ग्रेट इंडियन बस्टर्ड अभयारण्य के नाम से भी जाना जाता है।) एक वन्यजीव अभयारण्य है जो मध्यप्रदेश में ग्वालियर के निकट स्थित है। यह अभयारण्य सोहन चिडिया (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) की घनी आबादी के लिए प्रसिद्ध है। इस पार्क की स्थापना 1981 में हुई थी।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश पीताम्बरा पीठ नामक शक्ति पीठ किस जगह है?


A) रायसेन
B) दतिया
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें :

 

खनिज   :   प्रमुख उत्पादक जिला/स्थान


A) बैराइट : टीकमगढ़
B) एण्डेलुसाइट : चांदनार
C) फ्लोराइट : छिंदवाड़ा
D) पाइरीलाइट : शिवपुरी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए-

 

 परियोजना का पुराना नाम परियोजना का नया नाम
 (A) बरगी  (1) अवन्ती सागर
 (B) हलाली  (2) सम्राट अशोक सागर
 (C) रानी लक्ष्मी बाई सागर  (3) राजघाट
 (D) अपर बेनगंगा  (4) संजय सरोवर

 

कूट : A, B, C, D


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 2, 1
D) 4, 1, 3, 2

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में नगर निगम की स्थापना के लिए सत्य कथनों को चुनिए-


A) जनसंख्या 1 लाख से अधिक होना चाहिए
B) आय 30 लाख से अधिक हो
C) (1) और (2)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का निम्नलिखित फसलों के उत्पादन में प्रथम स्थान है:


A) सोयाबीन
B) दलहन
C) अलसी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer