Question :

नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 43

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की सभी नदियों में नर्मदा नदी की सर्वाधिक 41 सहायक नदियाँ है। इनमें से हिरन, कोलार, तिन्दोनी, मान, हथनी, उरी, बारना, ओरसांग, शक्कर, दूधी, तवा, गंजल, गोई आदि हैं।


Related Questions - 1


संगमरमर की चट्टानों के लिए कौन सा शहर प्रसिद्ध है?


A) उज्जैन
B) इन्दौर
C) जबलपुर
D) मांडू

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित ऊर्जा संयंत्रों को उनके स्थलों से मिलाईये?

 

ऊर्जा संयंत्र स्थान
 A. भूसी आधारित संयंत्र  1. ग्वालियर
 B. जनरेशन परियोजना  2. भोपाल
 C. कचरे से विद्युत उत्पादन संयंत्र  3. धार
 D. गन्ने की खोई उत्पादन संयंत्र  4. खरगोन

    

कूट :  A, B, C, D


A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 1, 2
C) 3, 2, 4, 1
D) 2, 3, 1, 4

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस जिले में बंजर भूमि का प्रतिशत अधिक है?


A) टीकमगढ़
B) शाजापुर
C) रतलाम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'जलाभिषेक' योजना का प्रांरभ किस जिले से किया?


A) नीमच
B) उज्जैन
C) विदिशा
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 5


बुन्देलखण्ड प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी सिद्धबाबा की ऊँचाई कितनी है?


A) 1050 मी.
B) 1172 मी.
C) 1325 मी.
D) 1285 मी.

View Answer