Question :

नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 43

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की सभी नदियों में नर्मदा नदी की सर्वाधिक 41 सहायक नदियाँ है। इनमें से हिरन, कोलार, तिन्दोनी, मान, हथनी, उरी, बारना, ओरसांग, शक्कर, दूधी, तवा, गंजल, गोई आदि हैं।


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश के लोकगीतों से सम्बन्धित असत्य जोड़ी चुनिएः

 

लोकगीत      क्षेत्र


A) नागपंथी गीत - मालवा
B) संत सिंगाजी भजन - निमाड़
C) देवारी गायन - बुंदेलखण्ड
D) बिरहा गायन - बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 2


रानी अवन्तिबाई सागर (बरगी) परियोजना बिजौला गाँव के समीप क्रियान्वित की गई है। यह परियोजना निम्नलिखित किस जिले में स्थित है?


A) बुरहानपुर
B) मण्डला
C) नरसिंहपुर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में 'हालो घाटी' तथा 'बंजर घाटी' स्थित है?


A) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
B) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
C) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के सकल उत्पादन का वर्ष 2008-09 में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना रहा?


A) 19.05 प्रतिशत
B) 20.36 प्रतिशत
C) 22.72 प्रतिशत
D) 23.88 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में अलसी के मुख्य उत्पादक जिले कौन हैं?


A) भिंड, मुरैना
B) छतरपुर, होशंगाबाद
C) खण्डवा, खरगोन
D) रीवा, बालाघाट

View Answer