Question :

नर्मदा की कुल कितनी सहायक नदियाँ हैं?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 43

Answer : B

Description :


मध्यप्रदेश की सभी नदियों में नर्मदा नदी की सर्वाधिक 41 सहायक नदियाँ है। इनमें से हिरन, कोलार, तिन्दोनी, मान, हथनी, उरी, बारना, ओरसांग, शक्कर, दूधी, तवा, गंजल, गोई आदि हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तालाब द्वारा सिंचित जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट-सिवनी
B) डिण्डोरी-उमरिया
C) बैतूल-छिंदवाड़ा
D) शहडोल-जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


ऐतिहासिक स्थल चित्रकूट कहाँ है?


A) सतना
B) छतरपुर
C) टीकमगढ़
D) शाजापुर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किन नगरों के महापौर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया?

 

(1) इंदौर

(2) भोपाल

(3) जबलपुर

(4) ग्वालियर

(5) उज्जैन

 

सही कूट को चुनें-


A) 1, 2, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 2, 3, 4, 5
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 4


भारत के किस जलप्रपात (Waterfall) को लोकप्रिय रुप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर जाना जाता है?


A) बरकाना प्रपात
B) चित्रकूट प्रपात
C) रजत प्रपात
D) केवटी प्रपात

View Answer

Related Questions - 5


नर्मदा नदी मध्यप्रदेश में कितने किलोमीटर में बहती है?


A) 1312 किमी.
B) 1077 किमी.
C) 1088 किमी.
D) 1210 किमी.

View Answer