किसने कंपनी ने मुंबई की धारावी पुनर्विकास परियोजना की 5,069 करोड़ की बोली जीती है?
A) अदानी समूह
B) टाटा समूह
C) डीएलएफ
D) आदित्य बिड़ला समूह
Answer : A
Description :
अडानी समूह 259 हेक्टेयर धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए सबसे ऊंची बोली लगायी है। दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक के पुनर्विकास के लिए 5,069 करोड़ की बोली लगायी है। 20,000 करोड़ रुपये की परियोजना और परियोजना के लिए कुल समय सीमा 6.5 लाख झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए 7 वर्ष है जो अभी 2.5 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ हैं।
Related Questions - 1
एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता?
A) विजय कुमार
B) वैभव सिंह
C) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
D) सौरभ चौधरी
Related Questions - 2
40वें कोस्ट गार्ड कमांडरों का सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) जयपुर
D) चेन्नई
Related Questions - 3
माउंट एवरेस्ट के पास 21,500 फीट से स्काईडाइव करने वाली पहली महिला कौन बनी है?
A) अरुणिमा सिन्हा
B) शीतल महाजन
C) कृष्णा पूरी
D) अदिति अशोक
Related Questions - 4
सहारा समूह के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
A) सुब्रत रॉय
B) सुदर्शन रॉय
C) राणा कपूर
D) अभिनन्दन आनंद
Related Questions - 5
एपीडा ने भारतीय कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A) पोर्टर
B) फ्लिपकार्ट
C) लुलु हाइपरमार्केट
D) अमेजन