Question :

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'गरीब कल्याण खाद्यान्न कार्यक्रम' को कितने वर्षो के लिए बढ़ा दिया है?


A) 2 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 5 वर्ष

Answer : D

Description :


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'गरीब कल्याण खाद्यान्न कार्यक्रम' को अतिरिक्त पांच वर्षों के लिए बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इसके तहत सरकार योजना के माध्यम से पात्र नागरिकों को मुफ्त अनाज प्रदान करना जारी रखेगी. इस केन्द्रीय योजना की शुरुआत आधिकारिक तौर पर प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के रूप में कोविड-19 महामारी की शुरुआत में की गयी थी. 


Related Questions - 1


जम्मू-कश्मीर के किस जिले के केसर को जियोग्राफिकल इंडिकेशन का टैग दिया गया है?


A) किश्तवाड़
B) सांबा
C) बांदीपोरा
D) कुलगाम

View Answer

Related Questions - 2


यौन अपराधों से जुड़े मामलों के लिए बने फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट को अगले कितने वर्ष तक जारी रखने को मंजूरी दी गयी है?


A) 02 वर्ष
B) 03 वर्ष
C) 04 वर्ष
D) 05 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


साउथ इंडियन बैंक के अतिरिक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) श्रीनिवासन नारायण
B) लक्ष्मी रामकृष्ण श्रीनिवास
C) मेघा कपूर
D) अजय सिन्हा

View Answer

Related Questions - 4


आईएसआर ने अधिक उपज देने वाली काली मिर्च की किस्म को विकसित किया है, उसे क्या नाम दिया गया है?


A) ':चंद्रा':
B) ':सूरज':
C) ':धर्मं':
D) ':जल':

View Answer

Related Questions - 5


7वें वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का थीम क्या है?


A) प्रौद्योगिकी की भू-राजनीति
B) प्रौद्योगिकी के लिए आज के विचार
C) प्रौद्योगिकी और इसका भू-राजनीतिक महत्व
D) प्रौद्योगिकी और वर्तमान समय में इसका प्रभाव

View Answer