नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
A) 60वां
B) 49वां
C) 45वां
D) 33वां
Answer : B
Description :
हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (एनआरआई) 2024 इंडेक्स में 11 पायदान की छलांग लगाकर 49वां स्थान हासिल किया है. 2023 में 60वें स्थान से 2024 में 49वें स्थान पर पहुंचना भारत के लिए एक उपलब्धि है. एनआरआई अर्थव्यवस्थाओं को उनके आर्थिक विकास और तकनीकी नवाचार जैसी तैयारियों के आधार पर रैंक करता है.
Related Questions - 1
हाल ही में भारत के किस संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है?
A) जीसैट-एन2 (GSAT-20)
B) जीसैट-12
C) जीसैट-30
D) जीसैट-6
Related Questions - 2
यूएस में 47वें राष्ट्रपति के रूप में किसने जीत दर्ज की है?
A) डॉनल्ड ट्रम्प
B) कमला हैरिस
C) जो बाइडन
D) मिशेल ओबामा
Related Questions - 3
हाल ही में किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़क और रजिस्ट्रेशन करों पर 100% छूट का ऐलान किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) तेलंगाना
C) तमिलनाडु
D) केरल
Related Questions - 4
सरकार ने हाल ही में पैन 2.0 प्रोजेक्ट के लिए कितने करोड़ मंजूर किये है?
A) ₹1,235 करोड़
B) ₹1,335 करोड़
C) ₹1,435 करोड़
D) ₹1,535 करोड़
Related Questions - 5
'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना के तहत कितने कैलेंडर वर्षों के लिए धनराशि आवंटित की गई?
A) 2 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 4 वर्ष