Question :
A) 60वां
B) 49वां
C) 45वां
D) 33वां
Answer : B
नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
A) 60वां
B) 49वां
C) 45वां
D) 33वां
Answer : B
Description :
हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (एनआरआई) 2024 इंडेक्स में 11 पायदान की छलांग लगाकर 49वां स्थान हासिल किया है. 2023 में 60वें स्थान से 2024 में 49वें स्थान पर पहुंचना भारत के लिए एक उपलब्धि है. एनआरआई अर्थव्यवस्थाओं को उनके आर्थिक विकास और तकनीकी नवाचार जैसी तैयारियों के आधार पर रैंक करता है.
Related Questions - 1
एनटीपीसी और ओएनजीसी ने किस उद्देश्य से संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाने के लिए साझेदारी की है?
A) पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के विकास के लिए
B) नवीकरणीय और नई ऊर्जा पहल के लिए
C) खनन और कोयला उत्पादन के लिए
D) परमाणु ऊर्जा के विकास के लिए
Related Questions - 2
14वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024 का विजेता कौन बना?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) ओडिशा
D) तमिलनाडु
Related Questions - 3
हाल ही में चर्चा में रही सुखना झील किस शहर में है?
A) नागपुर
B) लखनऊ
C) जयपुर
D) चंडीगढ़
Related Questions - 4
आईपीएल नीलामी इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन है?
A) नूर अहमद
B) वैभव सूर्यवंशी
C) कुमार कुशाग्र
D) रॉबिन मिन्ज
Related Questions - 5
आरबीआई के पास भारत का कुल स्वर्ण भंडार कितना है?
A) 510.46 मीट्रिक टन
B) 854.73 मीट्रिक टन
C) 324.01 मीट्रिक टन
D) 1000 मीट्रिक टन