Question :

लॉन टेनिस में किस खिलाड़ी ने 'पेरिस मास्टर्स का ख़िताब अपने नाम किया?


A) ग्रिगोर दिमित्रोव
B) कार्लोस अलकराज
C) नोवाक जोकोविच
D) एंडी मरे

Answer : C

Description :


स्टार टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सातवीं बार पेरिस मास्टर्स का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल में उन्होंने ग्रिगोर दिमित्रोव को हराया. 36 वर्षीय जोकोविच ने टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज चैंपियन के रूप में अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जोकोविच का यह 40वां मास्टर्स 1000 खिताब था.


Related Questions - 1


वनडे विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है?


A) जसप्रीत बुमारह
B) मोहम्मद शमी
C) रविचंद्रन अश्विन
D) रवीन्द्र जडेजा

View Answer

Related Questions - 2


भारत सरकार ने किस पद के लिए विनय मोहन क्वात्रा का कार्यकाल बढ़ाया है?


A) अमेरिका में भारतीय राजदूत
B) विदेश सचिव
C) संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि
D) विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता और संयुक्त सचिव

View Answer

Related Questions - 3


आईएसआर ने अधिक उपज देने वाली काली मिर्च की किस्म को विकसित किया है, उसे क्या नाम दिया गया है?


A) ':चंद्रा':
B) ':सूरज':
C) ':धर्मं':
D) ':जल':

View Answer

Related Questions - 4


नेशनल मेटलर्जिस्ट अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?


A) डॉ. रामेश्वर साह
B) डॉ देबाशीष भट्टाचार्य
C) डॉ. निलोय कुंडू
D) डॉ. अगिलान मुथुमनिकम

View Answer

Related Questions - 5


72वीं मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस किस देश की रहने वाली है?


A) निकारागुआ
B) थाईलैंड
C) जापान
D) अल सल्वाडोर

View Answer