कन्नड़ शार्ट फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने किस कैटेगरी में ऑस्कर 2025 में स्थान हासिल किया?
A) सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म
B) लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
C) सर्वश्रेष्ठ निर्देशन
D) सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी
Answer : B
Description :
चिदानंद एस नाइक द्वारा निर्देशित कन्नड़ लघु फिल्म 'सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो' ने लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म श्रेणी में 2025 ऑस्कर में अपना स्थान पक्का किया है. भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) द्वारा निर्मित, यह फिल्म इस साल की शुरुआत में कान्स फिल्म फेस्टिवल के ला सिनेफ सेलेक्शन में पहला पुरस्कार जीत चुकी है.
Related Questions - 1
'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' योजना के तहत कितने कैलेंडर वर्षों के लिए धनराशि आवंटित की गई?
A) 2 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 4 वर्ष
Related Questions - 2
झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
A) कल्पना सोरेन
B) नीतीश कुमार
C) हेमंत सोरेन
D) संतोष कुमार गंगवार
Related Questions - 3
हाल ही में किस राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़क और रजिस्ट्रेशन करों पर 100% छूट का ऐलान किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) तेलंगाना
C) तमिलनाडु
D) केरल
Related Questions - 4
हाल ही में भारत के किस संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है?
A) जीसैट-एन2 (GSAT-20)
B) जीसैट-12
C) जीसैट-30
D) जीसैट-6
Related Questions - 5
आरबीआई के पास भारत का कुल स्वर्ण भंडार कितना है?
A) 510.46 मीट्रिक टन
B) 854.73 मीट्रिक टन
C) 324.01 मीट्रिक टन
D) 1000 मीट्रिक टन