Question :

हाल ही में किस देश ने एक नए संविधान को मंजूरी दी है?


A) केन्या
B) गैबॉन
C) मालदीव
D) श्रीलंका

Answer : B

Description :


गैबॉन में एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह का आयोजन किया गया, जिसमें 91% मतदाताओं ने नए संविधान के पक्ष में मतदान किया. इस संविधान का उद्देश्य 55 वर्षों से जारी वंशानुगत शासन को समाप्त कर, लोकतांत्रिक नागरिक सरकार की बहाली सुनिश्चित करना है। अगस्त 2023 में तख्तापलट के जरिए सत्ता में आई सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा ने यह जनमत संग्रह कराया है. यह कदम देश के राजनीतिक परिदृश्य में बड़े बदलाव का प्रतीक है.


Related Questions - 1


स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी में अतानु दास ने कौन सा पदक जीता?


A) स्वर्ण
B) रजत
C) कांस्य
D) कोई पदक नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस देश ने अनिश्चितकाल के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-फ्री एंट्री बढ़ा दी है?


A) वियतनाम
B) मलेशिया
C) श्रीलंका
D) थाईलैंड

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में 'महासागर शिखर सम्मेलन' की मेजबानी किस देश ने की?


A) भूटान
B) नेपाल
C) भारत
D) थाईलैंड

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में भारत के किस संचार उपग्रह को स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया है?


A) जीसैट-एन2 (GSAT-20)
B) जीसैट-12
C) जीसैट-30
D) जीसैट-6

View Answer

Related Questions - 5


शिगेरू इशिबा को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया है?


A) थाईलैंड
B) जापान
C) मलेशिया
D) वियतनाम

View Answer