भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट' की स्थापना की गई है?
A) देहरादून
B) अहमदाबाद
C) जबलपुर
D) बालाघाट
Answer : B
Description :
देहरादून स्थित 'फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एण्ड कॉलेज' वन्य शोध वन उपज और वन संबंधी प्रशिक्षण का मुख्य केन्द्र है। इस संस्थान के चार क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों में से एक जबलपुर में स्थित है। भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए वर्ष 1978 में अहमदाबाद में 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर फारेस्ट मैनेजमेंट' की स्थापना 'स्वीडिश इन्टरनेशनल डेवलपमेंट एजेन्सी' की सहायता से की गई है। इसके अतिरिक्त वर्ष 1979 में बालाघाट में 'वनराजिक महाविद्यालय', वर्ष 1980 में दूसरा बैतुल में आरम्भ किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण के लिए कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश की राजनीति के आधार तत्व हैं-
A) भौगोलिक
B) क्षेत्रीय
C) आर्थिक
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभिक विकास दर कितनी रखी गयी थी?
A) 7%
B) 7.6%
C) 8%
D) 8.5%
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश परिवहन विभाग द्वारा वाहन प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थापित किया जाना प्रस्तावित है?
A) रीवा
B) इन्दौर
C) विदिशा
D) देवास
Related Questions - 4
पुनर्गठित राज्य अनुसूचित जाति सलाहकार मण्डल का अध्यक्ष किसे बनाया गया है
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) राज्य के मुख्य सचिव
D) आदिम जाति कल्याण मंत्री
Related Questions - 5
निम्न विद्युत परियोजनाओं को उनके विद्युत क्षमता के साथ सुमेलित कीजिए-
| परियोजना | विद्युत क्षमता |
| A. माड़ी खेड़ा जल विद्युत परियोजना | (1) 17 मेगावॉट |
| B. ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना | (2) 2000 मेगावॉट |
| C. मालवा ताप विद्युत परियोजना | (3) 520 मेगावॉट |
| D. चाँदनी ताप विद्युत परियोजना | (4) 60 मेगावॉट |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 2, 1, 4, 3
D) 3, 4, 1, 2