Question :

भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट' की स्थापना की गई है?


A) देहरादून
B) अहमदाबाद
C) जबलपुर
D) बालाघाट

Answer : B

Description :


देहरादून स्थित 'फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एण्ड कॉलेज' वन्य शोध वन उपज और वन संबंधी प्रशिक्षण का मुख्य केन्द्र है। इस संस्थान के चार क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों में से एक जबलपुर में स्थित है। भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए वर्ष 1978 में अहमदाबाद में 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर फारेस्ट मैनेजमेंट' की स्थापना 'स्वीडिश इन्टरनेशनल डेवलपमेंट एजेन्सी' की सहायता से की गई है। इसके अतिरिक्त वर्ष 1979 में बालाघाट में 'वनराजिक महाविद्यालय', वर्ष 1980 में दूसरा बैतुल में आरम्भ किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण के लिए कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में प्रशिक्षण की व्यवस्था है।


Related Questions - 1


भारत का वह पहला राज्य जहाँ सबसे पहले 73वें संविधान संशोधन के उपरांत नवीन आधार पर पंचायती राज के चुनाव हुए-


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) तमिलनाडु
D) मध्यप्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


इन्द्रगढ़ पुरास्थल किस जिले में स्थित है?


A) मंदसौर
B) कटनी
C) डिन्डोरी
D) मण्डला

View Answer

Related Questions - 3


हाल में मध्यप्रदेश किस/किन विकास प्राधिकरणों के/का गठन का निर्णय लिया है?

 

(अ) विन्ध्य विकास प्राधिकरण

(ब) नर्मदापुरम् विकास प्राधिकरण

(स) महाकौशल विकास प्राधिकरण

(द) सतपुड़ा विकास प्राधिकरण

 

सही कोड का चयन करें:


A) अ और ब
B) अ और स
C) ब और स
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है?


A) सतना
B) भोपाल
C) दतिया
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित औद्योगिक केन्द्रों एवं उनके उद्योगों के जोड़े ठीक कीजिए :

 

 A. सिक्युरिटी पेपर मिल्स  1. नीमच
 B. करेन्सी प्रिटिंग प्रेस  2. नेपानगर
 C. अखबारी कागज मिल्स  3. होशंगाबाद
 D. अल्कोलाइट फैक्टरी  4. देवास

 

कूट :  A  B  C  D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 4 3 2 1
D) 3 4 2 1

View Answer