भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट' की स्थापना की गई है?
A) देहरादून
B) अहमदाबाद
C) जबलपुर
D) बालाघाट
Answer : B
Description :
देहरादून स्थित 'फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एण्ड कॉलेज' वन्य शोध वन उपज और वन संबंधी प्रशिक्षण का मुख्य केन्द्र है। इस संस्थान के चार क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों में से एक जबलपुर में स्थित है। भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए वर्ष 1978 में अहमदाबाद में 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर फारेस्ट मैनेजमेंट' की स्थापना 'स्वीडिश इन्टरनेशनल डेवलपमेंट एजेन्सी' की सहायता से की गई है। इसके अतिरिक्त वर्ष 1979 में बालाघाट में 'वनराजिक महाविद्यालय', वर्ष 1980 में दूसरा बैतुल में आरम्भ किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण के लिए कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
Related Questions - 1
1 नवम्बर, 2005 को मध्यप्रदेश ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया इसके उपलक्ष्य में स्वर्ण जयन्ती वर्ष का एक प्रतीक चिह्र जारी किया गया है। इससे संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) इसमें पचास के अंक में पाँच का अंक पारम्परिक हिन्दी अंक में दर्शाया गया है, जो प्रदेस की परम्पराओं से वर्तमान का जोड़ने का प्रतीक है
B) शून्य के अंक को सूर्य के रुप में दर्शाया गया है जिसके अन्दर मध्यप्रदेश का मानचित्र प्रदर्शित किया गया है
C) शून्य के चारों ओर पचास किरणों को बनाया गया है जो प्रदेश के विकास के 50 वर्षों को रेखांकित करती है
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
A) NH-27
B) NH-76
C) NH-59A
D) NH-86A
Related Questions - 3
बेसनगर का गरुड़ स्तम्भ किस धर्म से संबंधित माना जाता है?
A) भागवत धर्म
B) जैन धर्म
C) शैव धर्म
D) बौद्ध धर्म
Related Questions - 4
सतपुड़ा पर्वत के सम्बंध में सत्य कथनों को चुनिए-
A) सतपुड़ा पर्वत की लम्बाई 1120 किमी. है।
B) इसके पश्चिम में राजपीपला की पहाड़ी है।
C) यह नर्मदा नदी के दक्षिण में पश्चिम से पूर्व में स्थित है।
D) उपर्युक्त सभी कथन सही हैं।
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?
A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज