भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए निम्नलिखित किस स्थान पर 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट' की स्थापना की गई है?
A) देहरादून
B) अहमदाबाद
C) जबलपुर
D) बालाघाट
Answer : B
Description :
देहरादून स्थित 'फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट एण्ड कॉलेज' वन्य शोध वन उपज और वन संबंधी प्रशिक्षण का मुख्य केन्द्र है। इस संस्थान के चार क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्रों में से एक जबलपुर में स्थित है। भारतीय वन अधिकारियों को आधुनिक व्यापारिक तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए वर्ष 1978 में अहमदाबाद में 'इण्डियन इंस्टीट्यूट फॉर फारेस्ट मैनेजमेंट' की स्थापना 'स्वीडिश इन्टरनेशनल डेवलपमेंट एजेन्सी' की सहायता से की गई है। इसके अतिरिक्त वर्ष 1979 में बालाघाट में 'वनराजिक महाविद्यालय', वर्ष 1980 में दूसरा बैतुल में आरम्भ किया गया। वन्य प्राणी संरक्षण के लिए कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में प्रशिक्षण की व्यवस्था है।
Related Questions - 1
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के संबंध में सही कथनों को कूट द्वारा चुनिए-
(1) यह 1933 में अभयवन बनाया गया।
(2) इसे 1952 में अभयारण्य तथा 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया।
(3) इसका क्षेत्रफल 940 वर्ग मीटर है।
(4) इसे 1974 में टाइगर प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।
A) 1, 2, 3, 4
B) 1, 2, 3
C) 1, 3, 4
D) 1, 2, 4
Related Questions - 2
किस जिला समूह में सूती कपड़े की पुरानी मिल है?
A) सीहोर-विदिशा
B) रतलाम-ग्वालियर
C) इन्दौर-उज्जैन
D) इटारसी-भोपाल
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश के किस पुरा स्थल से मानव खोपड़ी का कंकाल प्राप्त हुआ?
A) जटकरा
B) पीतनगर
C) तादौल
D) हथनौरा
Related Questions - 4
राज्य में सुरमा का उत्पादन किस जिले में होता है?
A) छिंदवाड़ा
B) जबलपुर
C) श्योपुर
D) शिवपुरी
Related Questions - 5
प्रचलित भावों पर राज्य की प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2007-08 में कितनी थी?
A) 16,256 रु.
B) 18,051 रु.
C) 20,215 रु.
D) 22,533 रु.