Question :

मध्यप्रदेश को वर्षा के आधार पर कितने भागों में बाँटा गया है?


A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छः

Answer : B

Description :


वर्षा के आधार पर मध्यप्रदेश को चार भागों में विभाजित किया गया है-

 

(1) निम्न वर्षा वाले क्षेत्र

(2) औसत से कम वर्षा वाले क्षेत्र

(3) औसत वर्षा वाले क्षेत्र

(4) औसत से अधिक वर्षा वाले क्षेत्र।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के समक्ष निम्न में से कौन-सी समस्या प्रमुख हैं?


A) पिछड़ी जातियों के निए आरक्षण
B) महिलाओं के लिए आरक्षण
C) समय पर चुनाव
D) वित्तीय संसाधन का अभाव

View Answer

Related Questions - 2


कुंवारी नदी का उद्गम स्थल निम्नलिखित में कौन-सा है?


A) विन्ध्य कगार के उत्तरी ढ़ाल से
B) मुलताई के उत्तर-पूर्व में वर्धन शिखर से
C) शिवपुरी पठार से
D) परसवाड़ा पठार से

View Answer

Related Questions - 3


देश के 12वें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान करने वाले मध्यप्रदेश के विधायकों में दो ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने 1952 में भी प्रथम राष्ट्रपति के चुनाव में भी मतदान किया था। ये विधायक हैं-

 

(1) श्री निवास तिवारी
(2) श्रीमती जमुना देवी
(3) कुमारी जमुना देवी
(4) हजारी लाल रघुवंशी

 

सत्य कूट का चयन करेः


A) (1) एवं (3)
B) (1) एवं (2)
C) (3) एवं (4)
D) (2) एवं (4)

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का प्रथम समाचार-पत्र कौन-सा था?


A) ग्वालियर गजट
B) मालवा अखबार
C) ग्वालियर अखबार
D) जबलपुर समाचार

View Answer

Related Questions - 5


एकलव्य पुरस्कार किस क्षेत्र से सम्बन्धित है?


A) खेल
B) संगीत
C) उर्दू कविता
D) चित्रकारी

View Answer