Question :

सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : C

Description :


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मण्डला (मध्यप्रदेश), बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, शहडोल (मध्यप्रदेश), माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी (मध्यप्रदेश) तथा इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान, बस्तर (छत्तीसगढ़) में स्थित है।


Related Questions - 1


बालिकाओं के शैक्षिणिक एवं आर्थिक स्तर में सुधार हेतु कौन सी योजना मध्य प्रदेश में है?


A) पुत्री कल्याण योजना
B) बालिका सुधार योजना
C) पुत्री उत्थान योजना
D) लाड़ली लक्ष्मी योजना

View Answer

Related Questions - 2


असत्य युग्म का चयन करें:

 

उद्योग शहर
 (A) सल्फ्युरिक एसिड  खण्डवा 
 (B) कीटनाशक दवाई  भोपाल
 (C) शासकीय डाक तार वर्कशॉप  जबलपुर
 (D) कास्टिक सोडा  अमलाई, नेपानगर एवं नागदा

A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर जबालिपुरम् किये जाने का प्रस्ताव किया गया है?


A) गुना
B) जबलपुर
C) जगन्नाथपुरी
D) कटनी

View Answer

Related Questions - 4


जबलपुर एवं भोपाल निम्नलिखित किस रेलवे के अंतर्गत आते हैं?


A) पश्चिम मध्य रेलवे
B) दक्षिण-पूर्व रेलवे
C) पश्चिम रेलवे
D) पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में ‘होल्कर क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना कब की गई?


A) 1941
B) 1952
C) 1961
D) 1966

View Answer