Question :

सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : C

Description :


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मण्डला (मध्यप्रदेश), बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, शहडोल (मध्यप्रदेश), माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी (मध्यप्रदेश) तथा इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान, बस्तर (छत्तीसगढ़) में स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के समारोह/उत्सव एवं आयोजन स्थल से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा युग्म सत्य नहीं है?

 

समारोह/उत्सव      आयोजन स्थल


A) मध्यप्रदेश उत्सव - दिल्ली
B) ध्रुपद समारोह - भोपाल
C) तुलसी उत्सव - चित्रकूट
D) चक्रधर स्मृति समारोह - सागर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश का सोमनाथ कहा जाने वाला शिवमंदिर कहाँ स्थित है?


A) खण्डवा
B) भोजपुर
C) श्योपुर
D) होशंगाबाद

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ है?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) ग्वालियर
D) जबलपुर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मानव संग्रहालय स्थित हैः


A) इन्दौर में
B) सागर में
C) झाबुआ में
D) भोपाल में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित उपक्रमों में से कौन-सा उपक्रम राज्य उपक्रम है?


A) गन कैरिज फैक्ट्री - जबलपुर
B) रेलवे कोच फैक्ट्री - भोपाल
C) एल्कोहाइड फैक्ट्री - नीमच
D) पॉवर एल्कोहल प्लान्ट - रतलाम

View Answer