Question :

सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : C

Description :


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मण्डला (मध्यप्रदेश), बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, शहडोल (मध्यप्रदेश), माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी (मध्यप्रदेश) तथा इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान, बस्तर (छत्तीसगढ़) में स्थित है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में कितनी नगरपालिकाएँ हैं?


A) 78
B) 89
C) 96
D) 100

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी परियोजना कौन है?


A) नर्मदा सागर
B) गाँधी सागर
C) इन्दिरा नगर
D) जवाहर सागर

View Answer

Related Questions - 3


बाबर के आक्रमण के समय निम्नलिखित किस किले में आठ सौ राजपूत महिलाओं ने जौहर कर प्राणोत्सर्ग किया था?


A) चंदेरी का किला
B) गिन्नौरगड़ का किला
C) रायसेन का दुर्ग
D) ओरछा दुर्ग

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-


A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना में सर्वाधिक एवं न्यूनतम वृद्धि करने वाले सही युग्म को बताइये-


A) ग्वालियर-देवास
B) भोपाल-अलीराजपुर
C) जबलपुर-हरदा
D) इन्दौर-अनूपपुर

View Answer