Question :

सुमेलित करें:

 

सूची-I सूची-II
 (आ) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान  (1) शिवपुरी
 (ब) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान  (2) मण्डला
 (स) माधव राष्ट्रीय उद्यान  (3) बस्तर
 (द) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान  (4) शहडोल

 

कूट :  अ, ब, स, द


A) 2, 4, 1, 3
B) 1, 2, 3, 4
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

Answer : C

Description :


कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मण्डला (मध्यप्रदेश), बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, शहडोल (मध्यप्रदेश), माधव राष्ट्रीय उद्यान, शिवपुरी (मध्यप्रदेश) तथा इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान, बस्तर (छत्तीसगढ़) में स्थित है।


Related Questions - 1


चिपको आन्दोलन से संबंधित हैं-


A) बाबा आम्टे
B) सुन्दरलाल बहुगुणा
C) एच.एन. बहुगुणा
D) जयप्रकाश नारायण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सी जायद नहीं है?


A) खीरा
B) ककड़ी
C) सूर्यमुखी
D) लौकी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन को छाटिए:


A) कीटनाशक संयंत्र बीना में स्थापित है
B) जीवाणु खाद संयंत्र इन्दौर में स्थापित है
C) दानेदार मिश्रित खाद संयंत्र होशंगाबाद में स्थापित है
D) डेयरी फॉर्म बावई में स्थित है

View Answer

Related Questions - 4


रिहन्द जल विद्युत योजना निम्नलिखित किस स्थान पर निर्मित है?


A) अशोकनगर
B) पीपरी
C) राघोगढ़
D) मोहनगढ़

View Answer

Related Questions - 5


खंडवा जिला निम्नलिखित में से किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) प्याज
B) अफीम
C) गेहूँ
D) चावल

View Answer