Question :

मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?


A) तीन
B) चार
C) पाँच
D) छ:

Answer : C

Description :


मिट्टी भू-पर्पटी के सबसे ऊपरी भाग में पायी जाती है। मध्यप्रदेश में मुख्यतः पांच प्रकार की मिट्टी पायी जाती है-

 

(1) काली मिट्टी

(2) लाल और पीली मिट्टी

(3) जलोढ़ मिट्टी

(4) कछारी मिट्टी

(5) मिश्रित मिट्टी।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय सम्मानों एवं उनकी स्थापना वर्ष में गलत को चुनिए-


A) महात्मा गाँधी सम्मान - 1995
B) कबीर सम्मान – 1986-92
C) मैथिलीशरण गुप्त सम्मान – 1991-92
D) लता मंगेशकर सम्मान – 1984-85

View Answer

Related Questions - 2


ओटमार का खेल कहाँ प्रचलित है?


A) रीवा
B) भिण्ड
C) छिन्दवाड़ा
D) धार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की जनसंख्या नीति किस तिथि को घोषित की गई?


A) 11 मई, 2000
B) 11 मार्च, 2000
C) 15 मार्च, 2001
D) 15 मार्च, 2001

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में निजी क्षेत्र का प्रथम पत्रकारिता महाविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) जबलपुर
B) छतरपुर
C) होशंगाबाद
D) इन्दौर

View Answer

Related Questions - 5


अल्हा-ऊदल सम्बन्धित थे-


A) चंदेरी से
B) विदिशा से
C) महोबा से
D) पन्ना से

View Answer