Question :

मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर काली मिट्टी पायी जाती है। इस मिट्टी को तीन भागों में बाँटा गया है, जिनका क्षेत्रफल निम्न प्रकार है-

 

(1) गहरी काली मिट्टी - लगभग 3. 5 लाख एकड़

(2) साधारण काली मिट्टी - लगभग 400 लाख एकड़

(3) छिछली काली मिट्टी - लगभग 57 लाख एकड़


Related Questions - 1


मध्य प्रदेश पीताम्बरा पीठ नामक शक्ति पीठ किस जगह है?


A) रायसेन
B) दतिया
C) रतलाम
D) शहडोल

View Answer

Related Questions - 2


'यूनेस्को की वन्यजीव प्राणी संरक्षित' सूची में मध्यप्रदेश का कौन सा स्थान सम्मिलित किया गया है?


A) सतपुड़ा
B) अमरकंटक
C) भेड़ाघाट
D) पचमढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की किस जनजाति में ‘अपहरण’ विवाह अधिक प्रचलित है?


A) पनिका
B) भील
C) पारधी
D) कोल

View Answer

Related Questions - 4


पन्ना राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष टाइगर प्रोजेक्ट योजना में शामिल किया गया?


A) 1985
B) 1990
C) 1994
D) 1998

View Answer

Related Questions - 5


होशंगाबाद संभाग का नया नाम क्या रखा गया है?


A) नर्मदापुरम्
B) सतपुड़ा
C) नर्मदांचल
D) नर्ददापुर

View Answer