Question :

मध्यप्रदेश में गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है?


A) लगभग 3.5 लाख एकड़
B) लगभग 4.5 लाख एकड़
C) लगभग 5.7 लाख एकड़
D) लगभग 6.4 लाख एकड़

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर काली मिट्टी पायी जाती है। इस मिट्टी को तीन भागों में बाँटा गया है, जिनका क्षेत्रफल निम्न प्रकार है-

 

(1) गहरी काली मिट्टी - लगभग 3. 5 लाख एकड़

(2) साधारण काली मिट्टी - लगभग 400 लाख एकड़

(3) छिछली काली मिट्टी - लगभग 57 लाख एकड़


Related Questions - 1


परमार वंश के नरेश मुंज का शासन कहाँ था?


A) उज्जैन
B) धार
C) त्रिपुरी
D) नागदा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक नगरीकृत जिलों का सही क्रम बताइये-


A) भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर
B) भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, इन्दौर
C) जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, मुरैना
D) भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 3


‘कोल’ जनजाति गाँव या शहर के समीप अपना-अपना मोहल्ला बसाकर रहते हैं, जिसे क्या कहा जाता है?


A) टोला
B) हाली
C) कोला
D) नरकुल

View Answer

Related Questions - 4


"माता की रसोई" नाम से कार्यक्रम किस जिले की ग्राम सभा द्वारा प्रारंभ किया गया?


A) मण्डला
B) शहडोल
C) कटनी
D) बालाघाट

View Answer

Related Questions - 5


सही जोड़े बनाइए तथा नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. भोज  1. उज्जैन
 B. दुर्गावती  2. विदिशा
 C. समुद्रगुप्त  3. धार
 D. अशोक  4. गोंडवाना

 

कूटः A  B   C  D


A) 4 3 2 1
B) 3 4 1 2
C) 4 3 1 2
D) 3 4 2 1

View Answer