Question :

आईएसएसएफ जूनियर 25 मीटर पिस्टल में भारत के लिए स्वर्ण पदक किसने जीता?


A) दिव्यांशी
B) आँचल सिंह
C) तेजस्विनी
D) वेदांगी कपूर

Answer : A

Description :


ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप 25 मीटर पिस्टल में भारत की दिव्यांशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. दिव्यांशी ने इटली की क्रिस्टीना मैग्नानी को हराकर स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने तेजस्विनी और विभूति भाटिया के साथ टीम स्वर्ण भी हासिल किया. वहीं पुरुष वर्ग में मुकेश नेलवल्ली ने 25 मीटर पिस्टल और टीम स्पर्धा में 2 स्वर्ण पदक जीते.


Related Questions - 1


किस देश के भारतीय दूतावास में प्रवासी परिचय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है?


A) ब्राजील
B) यूएसए
C) चीन
D) सऊदी अरब

View Answer

Related Questions - 2


नेस्ले इंडिया के नए MD के रूप में किसे चुना गया है?


A) सुरेश नारायणन
B) राघव प्रसाद
C) मनीष तिवारी
D) राहुल जोशी

View Answer

Related Questions - 3


साल 2024 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार हान कांग को प्रदान किया गया, वह किस देश की है?


A) स्पेन
B) थाईलैंड
C) दक्षिण कोरिया
D) जापान

View Answer

Related Questions - 4


रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?


A) मेटा
B) माइक्रोसॉफ्ट
C) एनवीडिया
D) ओपन एआई

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में लुओंग कुओंग किस देश के नए राष्ट्रपति चुने गए है?


A) वियतनाम
B) चीन
C) थाईलैंड
D) मलेशिया

View Answer