Question :

भारतीय नौसेना द्वारा 19 सितंबर, 2022 को किस नौसेना जहाज को सेवामुक्त किया गया, जिसने 32 साल तक अपनी सेवाएं दी थी?


A) आईएनएस अजय (P34)
B) आईएनएस खुकरी
C) आईएनएस खिर्च
D) आईएनएस खंजर

Answer : A

Description :


INS अजय (P34) को 19 सितंबर, 2022 को 32 साल की शानदार सेवा के बाद सेवा से मुक्त कर दिया गया है। यह समारोह मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में पारंपरिक तरीके से आयोजित किया गया। आईएनएस अजय 23वें पैट्रोल वेसल स्क्वाड्रन का हिस्सा था और 24 जनवरी, 1990 को तत्कालीन यूएसएसआर में पोटी, जॉर्जिया में कमीशन किया गया था।


Related Questions - 1


संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में विश्व स्तर पर कितने लोग 'आधुनिक दासता' के शिकार है?


A) 50 मिलियन
B) 70 मिलियन
C) 80 मिलियन
D) 60 मिलियन

View Answer

Related Questions - 2


किसे हाल ही में ‘हॉकी इंडिया’ का अध्यक्ष चुना गया है?


A) नरेंद्र बत्रा
B) दिलीप टिर्की
C) संदीप सिंह
D) असीमा अली

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा देश फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा?


A) संयुक्त अरब अमीरात
B) कतर
C) श्रीलंका
D) भारत

View Answer

Related Questions - 4


किस भारतीय राज्य ने नीति आयोग की तर्ज पर राज्य स्तरीय संस्थान स्थापित करने की घोषणा की है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) पश्चिम बंगाल

View Answer

Related Questions - 5


भारत में सोलर फार्म स्थापित करने वाली पहली ई-कॉमर्स कंपनी कौन बन गई है?


A) फ्लिपकार्ट
B) अमेज़ॅन
C) ई बे
D) वॉलमार्ट

View Answer